पढ़ाई ही जीवन का मूल आधार – पुरुषोत्तम संजीवनी

रायगढ़ ग्रेटर ने स्कूली बच्चों को दिया उपहार
रायगढ़ – – शहर की अग्रणी सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर के सभी सदस्यों ने आज रायगढ़ क्लब संस्थापक रोटेरियन पुरुषोत्तम अग्रवाल संजीवनी व अध्यक्ष मनीष जायसवाल के विशेष मार्गदर्शन में व कार्यक्रम अध्यक्ष गिरधर खेमका व विनोद अग्रवाल के सानिध्य में आज गेजामुड़ा के स्कूल में स्कूली बच्चों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत किताबें और अन्य सामग्रियां बांटी गई ।वहीं स्कूली बच्चों को सारगर्भित उद्बोधन में रोटेरियन पुरुषोत्तम अग्रवाल संजीवनी ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए पढ़ाई अत्यंत ही जरुरी है और यही जीवन का मूल आधार भी है। इसी तरह अध्यक्ष मनीष जायसवाल ने भी बच्चों को पढ़ाई के लिए उत्साहित कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

शिक्षा के प्रति जागरुकता बढ़ेगी – – क्लब के सचिव नयन अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में इस तरह के प्रयास समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। इससे न केवल बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिलती है, बल्कि समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है। इसलिए बच्चों को प्रोत्साहित व पढ़ाई के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम किया गया
बच्चों को दिया गया उपहार – – इस कार्यक्रम के अन्तर्गत सरकारी स्कूल गेजामुड़ा में रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर के सदस्यों ने 120 बच्चों को 500 से ज्यादा किताबें व जरुरतमंद स्कूल सामाग्री का उपहार दिए जिससे बच्चे बेहद खुश हुए। वहीं स्कूल प्रबंधन ने क्लब के इस नेक कार्य की सराहना की।
इनका रहा योगदान – – कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटेरियन पुरुषोत्तम अग्रवाल संजीवनी, कार्यक्रम अध्यक्ष गिरधर खेमका और विनोद अग्रवाल, क्लब अध्यक्ष मनीष जायसवाल, सचिव नयन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनीष अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष उमेश थवाईत, मनोज श्रीवास्तव व गेजामुड़ा सरकारी स्कूल प्रबंधन के समस्त स्टॉफ सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। रोटरी क्लब ऑफ रायगढ ग्रेटर द्वारा एक शानदार पहल की गई। आज स्कूल में 120 बच्चों को 500 से अधिक किताबें वितरित की गईं। इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब के अध्यक्ष गिरधर खेमका और सचिव विनोद अग्रवाल सहित कई सदस्य उपस्थित थे, जिनमें पुरुषोत्तम अग्रवाल, उमेश थवैत, नयन अग्रवाल, मनीष जयसवाल, मनीष अग्रवाल और मनोज श्रीवास्तव शामिल थे।