एक दिवसीय रक्तदान शिविर का सफल आयोजन

सिंघल स्टील एंड पावर प्रा. लि. रायगढ़ की पहल
रायगढ़ – – सिंघल स्टील एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड एवं जिंदल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में सिंघल स्टील संस्था परिसर में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस पुनीत कार्य में संस्था के कर्मचारियों सहित अनेक लोगों ने राष्ट्रहित एवं ज़रूरतमंदों के प्रति अपनी सामाजिक ज़िम्मेदारी निभाते हुए स्वेच्छा से रक्तदान किया।

वहीं इस अवसर पर संस्थान के मार्गदर्शक एवं निदेशक आयुष अग्रवाल एवं विभु अग्रवाल की विशेष उपस्थिति रही। साथ ही गिरिन्द्र कुमार मिश्रा, राकेश केसरवानी , प्रवीण कुमार, स्नेह रंजन त्रिपाठी, तथा कृष्ण कुमार साहू , एस.के. वली ,मंगत गर्ग , सुधीर अग्रवाल ,सहित अन्य गणमान्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।साथ ही, जिंदल फोर्टिस की ओर से डॉ. आरती बंसल जी की विशेष उपस्थिति रही, जिन्होंने शिविर के संचालन में सराहनीय योगदान दिया। कार्यक्रम का उद्देश्य रक्तदान के प्रति जनमानस में जागरूकता फैलाना एवं आपातकालीन परिस्थितियों में रक्त की सुगम उपलब्धता सुनिश्चित करना था।