रायगढ़ मारवाड़ी युवा मंच का 29वाँ कावड़िया सेवा शिविर संपन्न

वन विभाग,जिंदल स्टील,एंड एनर्जी और सभी सहयोगियों का किया आभार
रायगढ़ – – शहर के अग्र समाज की संस्था मारवाड़ी युवा मंच द्वारा पिछले 28 वर्षों से सावन शिवरात्रि के अवसर पर रामझरना और परसदा जिंदल दूध डेरी में सेवा शिविर लगाया जाता है। इसके साथ ही कांवड़ियों के रामझरना जाने के लिए निशुल्क बसों की व्यवस्था की जाती है। मंच का यह शानदार 29वाँ वर्ष था। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मारवाड़ी युवा मंच ने सेवा शिविर लगाया था। मारवाड़ी युवा मंच के सभी सदस्य रातभर इस शिविर में कांवड़ियों की सेवा करते है।


मारवाड़ी युवा मंच के वरिष्ठ सदस्य अशोक अग्रवाल (ब्लू चिप) ने बताया कि प्रतिवर्ष मंच द्वारा यह कार्यक्रम किया जाता है। शिवभक्त कांवड़ियो की सेवा से आत्मशांति मिलती है। साथ ही हमें भी इसकी सेवा कर भोलेबाबा की मस्ती में रहने का अवसर मिलता है। मारवाड़ी युवा मंच को इस कार्य के लिए सभी का भरपूर सहयोग मिलता है। जिसके लिए मारवाड़ी युवा मंच ने वन विभाग,जिंदल स्टील, एंड एनर्जी (अनूप बंसल) और सभी का जिन्होंने शिविर में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग किया है। आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया है।