कोड़ातराई में ब्लॉक स्तरीय शालेय क्रीड़ा का भव्य आयोजन

खिलाड़ियों में रहा अपार उत्साह
रायगढ़ – – आज 7अगस्त को ब्लॉक स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन कोड़ातराई के डी के एल क्लब में हुआ। वहीं इस प्रतियोगिता में बॉलीबाल बालक वर्ग 19 वर्षीय खिलाड़ियों ने उत्साह के साथ भाग लिया व खिलाड़ियों में अपार उत्साह रहा।
जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन – – वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए खेमराज नायक सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पुसौर ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों सेजेस कोड़ातराई, सेजेस पुसौर, लिटिल एंजल तड़ोला, हायर सेकंडरी तेतला, हायर सेकंडरी बड़े भण्डार के खिलाड़ियों ने भाग लिया। सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर आगामी जिला स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन प्रक्रिया भी संपन्न हुआ। जिसमें व्यायाम शिक्षक प्रेम नायक, ठाकुर प्रसाद गुप्ता, जितेंद्र साहू, सुरेश कुमार डेंजारे, राजेंद्र साहू,भारती शर्मा, सुमन पात्र, मंजू पटेल सभी ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए चयन प्रक्रिया को पूर्ण कर जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए टीम तैयार की।
खिलाड़ियों के लिए समर्पित है डीकेएल क्लब – – वहीं इस आयोजन के लिए सभी आवश्यक संसाधन जैसे ग्राउंड बॉल नेट आदि सभी सुविधाओं को डी के एल क्लब द्वारा व्यवस्थित किया गया। क्लब के मैनेजर सरोज गुप्ता की भी सहभागिता रही। विगत तीन- चार वर्षों से लगातार डी के एल क्लब खेल और खिलाड़ियों के प्रति जुझारू रहा है। विभिन्न क्षेत्रों में भी जैसे पुलिस भर्ती,वन रक्षक भर्ती, रेलवे भर्ती आदि हेतु भी प्रतीभागियो को फिजिकल फिटनेस का कैंप लगाकर मदद कर रहा है।
दिनेश चौधरी ने दी शुभकामनाएँ – – प्रत्येक वर्ष क्लब में शालेय खेल में ब्लॉक स्तरीय, जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन होता आ रहा है। क्लब के संचालक दिनेश कुमार चौधरी जो कि स्वयं क्रीड़ा शिक्षक हैं ने खेल से जुड़े रहने पर जोर देते हुए सभी खिलाड़ियों के उज्वल भविष्य की कामना की है।
