आज शहर के आसमान में उड़ेंगे पवन पुत्र हनुमान जी

मार्निग वॉकर्स सोसाइटी की अभिनव पहल कमला नेहरू पार्क में होगा कार्यक्रम
रायगढ़ – – शहर की नामचीन सामाजिक संस्था मॉर्निंग वॉकर्स सोसाइटी के सभी सदस्यगण हर सामाजिक व धार्मिक आयोजन को नव्यता व भव्यता देकर शहरवासियों को हर्षित कर एक नव इतिहास भी बनाते हैं। भगवान हनुमान जन्मोत्सव की खुशी में यादगार निशान यात्रा कमला नेहरू चौक से गजमार पहाड़ मंदिर तक निकालने व हनुमान जी का भव्य आयोजन पहाड़ मंदिर में आयोजित करने के बाद आज सुबह कमला नेहरू पार्क में सुबह 7.30 बजे रायगढ़ शहर में पहली बार ड्रोन से निर्मित पवन पुत्र हनुमान जी शहर के आसमान उड़ान भरेंगे।

ड्रोन हनुमान जी की खासियत – – मॉर्निंग वॉकर्स सोसाइटी के दीपक डोरा ने बताया कि आज 13 अप्रैल को सुबह 7.30 बजे कमला नेहरू पार्क में हनुमान जी का विशेष कार्यक्रम रखा गया है। जिसके अंतर्गत पुणे से ड्रोन से आसमान में उड़ान भरने वाले छह फीट के हनुमान जी प्रतिमा को बुलाया गया है जो पहली बार शहर में उड़ाया जाएगा साथ ही सभी के लिए प्रमुख आकर्षण का केंद्र भी रहेगा। वहीं इस उड़ने वाले आधुनिक टेक्नोलॉजी से निर्मित ड्रोन हनुमान जी श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मेनेजमेंट के स्ट्रॉटअप ऑन दिन फ्लाई प्रायवेट लिमिटेड का ड्रोन सेटअप है। जिनकी सराहना यूट्यूब वायरल होने के बाद हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भी कर चुके हैं।
भव्यता देने में जुटे सदस्यगण – – इस भव्य आयोजन को भव्यता देने में मार्निग वॉकर्स सोसाइटी के सभी सदस्यगण जुटे हैं। वहीं शहरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का निवेदन मार्निग वॉकर्स के सभी सदस्यों ने किया है।