आध्यात्म

श्री श्याम सखी मण्डल की नई कार्यकारिणी 2024-2026का गठन

सीमा अग्रवाल बनीं अध्यक्ष, सचिव बनीं कविता – सचिन

रायगढ़ – – शहर की सुप्रसिद्ध धार्मिक एवं सामाजिक संस्था श्री श्याम सखी मंडल का शहर ही नहीं अपितु पूरे जिले में विशिष्ट पहचान है। सखी मंडल की सभी सदस्याओं ने संस्था के कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए विगत एक सितंबर को श्याम सखी मण्डल की नई कार्यकारिणी 2024-2026का गठन किया गया है। इसके अंतर्गत अध्यक्ष पद का दायित्व श्रीमती सीमा – संजय अग्रवाल (पत्थलगांव) व सचिव पद का दायित्व श्रीमती कविता – सचिन अग्रवाल को मिला है।

वीन सदस्यों को मिला प्रभार – –  वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए श्री श्याम सखी मंडल की संयोजिका श्रीमती बबीता – बजरंग अग्रवाल लेंध्रा ने बताया कि आध्यात्मिक एवं बेहद खुशनुमा माहौल में सभी सदस्यों की विशेष उपस्थिति में विगत एक सितंबर को संस्था के नियमानुसार 2024 – 2026 की नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसके अंतर्गत अध्यक्ष श्रीमति सीमा – संजय अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्रीमती रश्मि जयप्रकाश गोयल, सचिव – श्रीमती कविता सचिन बंसल, सहसचिव श्रीमती बबीता – विजय बंसल,कोषाध्यक्ष – श्रीमती ज्योति- मुकेश गोयल को नवीन प्रभार मिला है। इसी तरह कार्यकारिणी सदस्य में श्रीमती चम्पा – मोहन अग्रवाल, श्रीमती मंजु- दीपक गर्ग,श्रीमती संगीता – सुरेश बंसल, श्रीमती रमा – दीपक शर्मा श्रीमती राधा किशन गुप्ता, श्रीमती किरण – विनोद अग्रवाल, श्रीमती अंजना भालोटिया, श्रीमती सरला प्रमोद अग्रवाल, श्रीमती मंजु- अनिल गर्ग, श्रीमती लता – महेंद्र बंसल, अंजू – आनंद एडू, वैजयंती कैलाश, कांता – राजेश, ममता-पुरुषोत्तम, मीना – विजय, मीना – कमल, माया हरविलाश, कीर्ति हरविलाल, मुन्नीदेवी अग्रवाल, राधा-राकेश अग्रवाल, रितु-दिनेश, रितु महेश सिंघानिया, योगिता – आनंद गर्ग, रेखा-प्रतीक अग्रवाल, रेखा- मनोज होंडा, शानू जयप्रकाश, शालू – अनूप रतेरिया सुनीता- नटवर, सुषमा-अजय गुप्ता का गठन किया गया है।

अध्यक्ष व सचिव की खासियत – –श्री श्याम सखी मंडल की नवीन अध्यक्ष श्रीमती सीमा – संजय अग्रवाल (पत्थलगांव) की खासियत है कि। ये सामाजिक व धार्मिक सेवा कार्य में हमेशा अग्रणी रहती हैं और जेसीआई संस्था के माध्यम से भी जनहित कार्य को प्रमुखता देती हैं। संप्रति श्री श्याम सखी मंडल की फाउंडर भी हैं। इनके सानिध्य में अब सखी मंडल की गतिविधियों को एक नयी दिशा मिलेगी। इसी तरह सचिव श्रीमती कविता – सचिन बंसल भी सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रम में हमेशा सक्रिय रहकर अपना बहुमूल्य योगदान देती हैं। वहीं नयी कार्यकारिणी का गठन होने से सभी सदस्याएं हर्षित भी हैं। वहीं सभी ने जनसेवा व धार्मिक आयोजन को नव्यता व भव्यता देने का संकल्प भी लिया है।

अग्रणी संस्था श्री श्याम सखी मंडल – – शहर की सुप्रसिद्ध संस्था श्री श्याम सखी मंडल का जिले में अपनी एक अलग ही विशिष्ट पहचान है और विगत 2010 में संस्था बनी है तब से आज पर्यंत प्रत्येक माह शुक्ल पक्ष द्वादशी को श्याम मंदिर में खिचड़ी भोग प्रसाद चढ़ाया जाता है। वहीं सामाजिक सेवा के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय कार्य किया जाता है। संयोजिका श्रीमती बबीता अग्रवाल लेंध्रा के विशेष मार्गदर्शन में सभी सदस्यों द्वारा गर्मी के मौसम में प्याऊ की व्यवस्था व गरीबों को भोजन व जरुरतमंद चीजें दी जाती है। इसी तरह इस बार भी
जन्माष्टमी महापर्व में लगभग तीस श्रद्धालुओं को भोजन प्रसाद वितरण किया गया इसी तरह अनेक सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रम में अग्रणी भूमिका रहती है। संप्रति
अग्रसेन महाराज जयंती की महाआरती में भी योगदान रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
<p>You cannot copy content of this page</p>