शिक्षित बच्चे ही हमारे देश के भावी भविष्य हैं – – पूनम सिंह

लॉयंस क्लब प्राइड ने किया शिक्षा दान – बाल विकास अभियान का आयोजन
रायगढ़ – – लॉयंस क्लब प्राइड रायगढ़ ने आज सात अगस्त को जनसेवा गतिविधि के अंतर्गत अध्यक्ष पूनम सिंह, सचिव डॉ नेहा अग्रवाल के विशेष मार्गदर्शन में शहर के शासकीय प्राथमिक शाला, नवीन राजीव नगर, रायगढ़ में जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए शिक्षा दान – बाल विकास अभियान का आयोजन बेहद ही खुशनुमा माहौल में किया। सर्वप्रथम स्कूल के सभी स्टॉफ सदस्यों ने क्लब के सभी सदस्यों का आत्मीय सम्मान किया।

खूब पढ़ें और आगे बढ़ें – – कार्यक्रम के अन्तर्गत स्कूल के जरूरतमंद विद्यार्थियों को शैक्षणिक सामग्री कॉपियाँ, पेंसिल, इरेज़र, रंगीन पेंसिलें और अन्य शैक्षणिक संसाधन का स्नेह भरा उपहार दिए ताकि स्कूली बच्चों को शिक्षा में सहयोग मिल सके और उनका आत्मविश्वास बढ़े। वहीं अध्यक्ष पूनम सिंह ने कहा कि हमारे समाज के बच्चों को शिक्षित करना और उनका हर संभव शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए सहयोग करना नितांत जरुरी है।क्योंकि शिक्षित बच्चे ही हमारे देश के भावी भविष्य हैं। इसी तरह सचिव डॉ नेहा अग्रवाल ने कहा कि यह आयोजन शिक्षा के महत्व को समझाते हुए समाज के नन्हें बच्चों के भविष्य को बेहतर दिशा देने की एक छोटी-सी कोशिश है। हमारे समाज के बच्चे खूब पढ़ें और आगे बढ़ें। वहीं अपनी मनपसंद स्कूल सामाग्री उपहार में पाकर बच्चे अत्यंत ही हर्षित हुए।

इनकी रही उपस्थिति – – शिक्षा दान – बाल विकास अभियान कार्यक्रम में लॉयंस क्लब प्राइड अध्यक्ष लॉयन पूनम सिंह, सचिव डॉ नेहा अग्रवाल, लॉयन शाइना मलिक, लॉयन मंजू बैजणियां, लॉयन मनीषा वर्मा, लॉयन सरिता अग्रवाल सहित अन्य सदस्यों की उपस्थिति रही। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के सभी सदस्यों व स्कूल के स्टॉफ सदस्यों और बच्चों का सराहनीय योगदान रहा।