अग्र समाज ने वरदान दिवस पर कुलदेवी की पूजा

छग प्रान्तीय अग्रवाल संगठन ने समाज से किया था आव्हान
रायगढ़ – – छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के आव्हान पर आज 15 दिसंबर को महालक्ष्मी वरदान दिवस के शुभ दिन छग के प्रत्येक अग्रबंधु के घर मे कुलदेवी महालक्ष्मी की पूजा अर्चना की गई । जानकारी देते प्रदेश उपाध्यक्ष कमल मित्तल ने बताया कि अगहन मास की पूर्णिमा के दिन ही अग्रसेन जी की लंबी तपस्या के पश्चात मां लक्ष्मी ने दर्शन देकर वरदान दिया था की मैं तुम्हारे अग्र कुल में हमेशा वास करूंगी इसीलिए अगहन मास की पूर्णिमा के दिन को अग्रवाल समाज पूरे देश में धन व ऐश्वर्य की देवी महालक्ष्मी वरदान दिवस के रूप में मनाता है। उन्होंने कहा कि वैसे तो अगहन मास में प्रत्येक घर परिवार में मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना पूरे उल्लास और भक्ति के साथ होती है पर मार्ग शीर्ष (अगहन) पूर्णिमा के विशेष दिन अग्रवालों में कुलदेवी महालक्षमी की पूजा अर्चना काफी समय से भव्य और आस्था से मनाने की प्रथा चली आ रही है।वहीं छग प्रान्तीय अग्रवल संगठन के अध्यक्ष डॉ अशोक अग्रवाल चेयरमेन अशोक मोदी, प्रान्तीय महिला अध्यक्ष गंगाअग्रवाल,बजरंग बीके, बाबूलाल अग्रवाल नरेश अग्रवाल,कमल मित्तल के आव्हान पर छग के कई जगहों जिले व शहर में नागरिकों,वैश्य,अग्र बन्धुओं ने पूरी धूमधाम हर्षोल्लास,श्रद्धा से आज कुलदेवी महालक्षमी की पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया।