कमल शर्मा ने किया जेएसपी के चेयरमैन नवीन जिंदल का स्वागत

रायगढ़ – – कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से 18वीं लोकसभा के लिए सांसद चुने जाने के बाद पहली बार रायगढ़ प्रवास पर आए जेएसपी के चेयरमैन नवीन जिंदल का अभूतपूर्व स्वागत किया गया। ओपी जिंदल आडिटोरियम में आयोजित अभिनंदन समारोह में जनप्रतिनिधियों, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों और जेएसपी परिवार के साथ शहर के प्रसिद्ध फोटोग्राफर व समाजसेवी कमल शर्मा ने पुष्पगुच्छ भेंटकर जेएसपी चेयरमैन नवीन जिंदल का आत्मीय स्वागत किया और कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से सांसद बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
कमल शर्मा पिछले 30 सालों से जेएसपी से जुड़े हुए हैं। जेएसपी के संस्थापक स्व. ओपी जिंदल के साथ अब उनके पुत्र व जेएसपी के चेयरमैन नवीन जिंदल के साथ उनका पारिवारिक व आत्मीय संबंध हैं। जेएसपी व जिंदल परिवार के व्यक्तिगत कार्यक्रमों में भी उनकी उपस्थिति रहती है। रायगढ़ में उन्हें नवीन जिंदल का खास समर्थक माना जाता है। उनके पास जिंदल परिवार के फोटोग्राफ्स का विशाल संग्रह है, जिसकी प्रदर्शनी वे समय-समय पर जेएसपी व जेपीएल तमनार में लगाते रहते हैं। कमल शर्मा बताते हैं कि बाबूजी के साथ वर्तमान में नवीन जी का भरपूर स्नेह व आशीर्वाद उन्हें मिलता रहा है। यही कारण है कि वे खुद को लोकसभा चुनाव के दौरान कुरुक्षेत्र जाने से नहीं रोक सके। इस बार भी उन्होंने अपने साथियों के साथ कुरुक्षेत्र जाकर चुनाव प्रचार में खूब पसीना बहाया था। वहां से आने के तुरंत बाद ही उन्होंने नवीन जिंदल की जीत का दावा कर दिया था, जो मतगणना के बाद सही साबित हुई। उस दिन भी उन्होंने गौशाला चौक पर आतिशबाजी कर व मिठाई बांटकर खूब खुशियां मनाई थीं। मंगलवार को जब श्री जिंदल कुरुक्षेत्र से तीसरी बार सांसद बनने के बाद पहली बार रायगढ़ आए, तो स्वागत के लिए उन्होंने अपने साथियों के साथ पहले से ही तैयारी कर ली थी। जिंदल एयर स्ट्रीप से ओपी जिंदल आडिटोरियम तक बैनर-पोस्टर लगवाया था। आडिटोरियम में आयोजित समारोह में कमल शर्मा को भी मंच पर स्वागत के लिए आमंत्रित किया गया। उन्होंने नवीन जिंदल जी का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया और जीत की बधाई व शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर श्रीमती शालू जिंदल, राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, जेएसपी के कार्यपालन निदेशक पीके बीजू नायर सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी व जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।
