अन्य गतिविधियाँ

अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की राष्ट्रीय बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

प्री वेडिंग शूट पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया राष्ट्रीय स्तर पर युवक युवती का वैवाहिक बायोडाटा बैंक बनेगा                         

रायगढ़ – – अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय कोर समिति की बैठक गत दिवस जोधपुर (राजस्थान) में आयोजित की गई थी जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष कमल मित्तल ने बताया कि इस राष्ट्रीय सम्मेलन सबसे महत्वपूर्ण निर्णय समाज द्वारा लिया गया की प्री वेडिंग शूट पर पूर्ण प्रतिबंध जारी रहेगा इसके अलावा समाज के बच्चों की शादी की उम्र 22 से 25 वर्ष तय की गई, साथ ही साथ समाज के अंदर लिव इन रिलेशनशिप का  एक मत होकर पुरजोर विरोध किया गया। संगठन की बैठक में आभा अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष  सुशील गुप्ता राष्ट्रीय चेयरमेन प्रदीप मित्तल सहित अनेक प्रमुख पदाधिकारी,विभिन्न प्रान्तों से आये।इस  महत्वपूर्ण बैठक के मुख्य अतिथि न्यायाधिपति राजस्थान उच्च न्यायालय के जस्टिस  मनोज गर्ग व नीतिगत आयोग राजस्थान सरकार के पंडित घनश्याम ओझा विशेष रूप से उपस्थित थे,महाराजा अग्रसेन के तेल चित्र पर माल्यार्पण व आरती पश्चात उपस्थित स्वजातीय बंधु,अग्रप्रमुखों ने महालक्ष्मी वरदान दिवस,महाराजा अग्रसेन जयंती, अग्रवाल महापुरुषों की जयंती, विभिन कार्यक्षेत्रों में विशेष योग्यता प्राप्त अग्रबंधुओं को सम्मानित करने हेतु अग्रअलंकरण समारोह,वरिष्ठ नागरिकसम्मान व महिलादिवस पर विशेष प्रेरणादायी महिलाओं का सम्मान, परिचय सम्मेलनों का आयोजन सहित उपस्थित सभी की राय व  सुझाव पर अनेक महत्वपूर्ण विषयों में राष्ट्रीय स्तर पर निर्णय लिए गए।

जिसमें एक  स्वच्छ पर्यावरण की दिशा में 50 लाख पौधारोपण व उनकी देखभाल करते हुए आगामी वर्ष उनकी वर्षगांठ मनाई जाएगी। युवक युवतियों के विवाह में कठिनाइयों को देखते हुए राष्ट्रीय स्तर पर बायोडाटा बैंक की स्थापना करना,भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित जातिगत जनगणना में उपजाति में अग्रवाल का नाम का उल्लेखित करवाना वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम पर सहभागिता निभाना समाज के युवाओं को नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रखने व परिवार में बुजर्गो के सम्मान हेतु जिले स्तर पर विभिन्न प्रमुख वक्तओ द्वारा कार्यशाला आयोजित करने की दिशा में सक्रिय कदम उठाए जाएंगे।

इस विशेष राष्ट्रीय बैठक में भारतवर्ष से प्रत्येक प्रान्त से पदाधिकारी उपस्थित हुए। इस राष्ट्रीय बैठक में छग के लिये खुशी की बात यह रही कि 25 वर्षों से विकलांगों की सेवा में सतत सक्रिय बिलासपुर के राजेंद्र राजू अग्रवाल को राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील गुप्ता व राष्ट्रीय चेयरमेन प्रदीप मित्तल द्वारा सम्मानित किया गया।बैठक में प्रदेश अग्रवाल संगठन से अध्यक्ष डॉ अशोक अग्रवाल,प्रदेश कार्यकारीअध्यक्ष राजू अग्रवाल,प्रदेश उपाध्यक्ष रज्जू अग्रवाल,उमेश मुरारका ने भी सक्रिय सहभागिता दर्ज कराई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
<p>You cannot copy content of this page</p>