जोरापाली स्कूल के बच्चों को किया गया फूटवियर वितरित

रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर की अभिनव पहल
रायगढ़ – – शहर की अग्रणी सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर के सभी सदस्यों ने सामाजिक जनहित कार्यक्रम के अन्तर्गत रायगढ़ रोटरी क्लब के संस्थापक रोटेरियन पुरुषोत्तम अग्रवाल संजीवनी व अध्यक्ष मनीष जायसवाल के विशेष मार्गदर्शन में व कार्यक्रम अध्यक्ष साहेब सिंह और सुधांशु श्रीवास्तव के विशेष सानिध्य में जोरापाली स्कूल में बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम सुबह 11 बजे किया गया।

वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए क्लब के सचिव रोटेरियन नयन अग्रवाल ने बताया कि आज रोटरी क्लब रायगढ़ ग्रेटर द्वारा जोरापाली स्कूल में बच्चों को फुटवियर वितरित किए गए।यह पहल जरूरतमंद बच्चों की सहायता के उद्देश्य से की गई, जिससे वे सुरक्षित और आत्मविश्वास के साथ स्कूल आ सकें।वहीं क्लब के सदस्यों की उपस्थिति और सेवा भावना ने इस आयोजन को सफल बनाया।क्लब का उद्देश्य सेवा ही रोटरी का मूल मंत्र है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूली बच्चे भी अपनी जरुरतमंद चीजें पाकर अत्यंत ही पुलकित नजर आए। ग्रेटर के सदस्यों की इस नेक पहल की सराहना स्कूल प्रबंधन के सभी सदस्यों ने की।

मन लगाकर करें पढ़ाई – – रोटेरियन अध्यक्ष मनीष जायसवाल ने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए उन्हें मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। इसी तरह सचिव रोटेरियन नयन अग्रवाल ने भी बच्चों पर स्नेह बरसाते हुए कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए पढ़ाई – लिखाई अत्यंत ही जरुरी है। इसलिए खेलकूद के साथ – साथ सभी अवश्य पढ़ाई करें।वहीं क्लब के इस खास कार्यक्रम से स्कूली बच्चे अत्यंत ही हर्षित हुए।
इनका रहा योगदान – – कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटेरियन पुरुषोत्तम अग्रवाल संजीवनी, अध्यक्ष मनीष जायसवाल, सचिव नयन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनीष अग्रवाल, कार्यक्रम अध्यक्ष साहेब सिंह और सुधांशु श्रीवास्तव जी, सूरज जायसवाल, सुबोध खीरवाल,प्रदीप अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, गिरधर खेमका, मनोज श्रीवास्तव व जोरापाली स्कूल प्रबंधन के सभी स्टॉफ सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।