अन्य गतिविधियाँ

आकर्षक झांकियों के साथ निकलेगी भगवान श्रीराम की ऐतिहासिक शोभा यात्रा

भव्यता देने में जुटे आयोजन समिति के सभी सदस्यगण रायगढ़ – – रायगढ़ के ऐतिहासिक श्री रामनवमी शोभायात्रा की ख्याति पूरे प्रदेश में है।विगत 2014 से चैत्र नवरात्रि की नवमीं तिथि को भगवान श्री राम का जन्मोत्सव को यादगार ढंग से मनाया जा रहा है। वहीं इस बार भी श्री रामनवमीं आयोजन समिति के सभी सदस्यगण शोभायात्रा को यादगार बनाने में संकल्पित हैं। वहीं आज अग्रसेन भवन में श्री रामनवमी आयोजन  समिति से जुड़े सदस्यों ने प्रेस वार्ता कर राम जन्मोत्सव पर 6 अप्रैल को भव्य और ऐतिहासिक शोभायात्रा के संदर्भ में विस्तृत जानकारी को शेयर किया।

6 को दोपहर में निकलेगी शोभायात्रा – – सदस्यों ने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की दोपहर बारह बजे विधि विधान से गांधी गंज मंदिर में पूजा अर्चना होगी। इसके पश्चात भव्य शोभायात्रा नटवर स्कूल प्रांगण से दोपहर 3 बजे प्रारंभ होकर स्टेशन चौक, गांधी गंज,रामनिवास चौक,गोपी टॉकीज चौक से होते हुए शहर के प्रमुख मार्गो से गुजरती हुई रामलीला मैदान पहुंचेगी। वहाँ साधु,संतों द्वारा श्री राम की भव्य महाआरती के साथ इसका समापन होगा।

यादगार निकलेगी मनभावन झांकियां – – आयोजन समिति के आशीष ताम्रकार ने कहा कि इस बार भगवान श्रीराम की ऐतिहासिक शोभा यात्रा में एक से बढ़कर एक मनभावन झांकियां निकलेंगी जिनमें इस बार उज्जैन के प्रसिद्ध डमरू दल,32 मुखों वाली काली माता,अघोरी बाहुबली हनुमान,बाहुबली शिव,ओडिसा का घंटा बाजा आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहेंगे। इसी तरह खास मनोरंजन के लिए चार्ली चैपलिन,जशपुर से कर्मा दल, आदिवासी नृत्य और रंगोली कलाकार भी शामिल होंगे। जो हर किसी के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा। इसी तरह इस बार 32 समाजों द्वारा झांकियां निकाली जाएगी।जिनमें से 9 झांकियां बाहर से मंगवाई गई हैं। लगभग 70 झांकियां श्रद्धालुओं को आकर्षित करेगी।

250 कार्यकर्ता रहेंगे सजग – – आयोजन समिति के उमेश अग्रवाल ने कहा कि इस बार 250 कार्यकर्ता  व्यवस्था संभालने जुटे रहेंगे जो आयोजन के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति को संभालने और सुरक्षा की दृष्टि से भी मोर्चा संभालेंगे।वहीं आपात स्थिति से निबटने के लिए दो एंबुलेंस सिटी कोतवाली और रामलीला मैदान मे की जाएगी,साथ ही मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय में मेडिकल इमरजेंसी की व्यवस्था भी की गई है,वहीं यदि कोई मदिरा का सेवन कर आयोजन में खलल डालने की कोशिश करता है तो उसे भी बाहर कर दिया जाएगा। वहीं समिति के गुरुपाल भल्ला ने बताया कि शोभायात्रा में 12 से 15 पवार जोन शामिल रहेंगे जिन्हें झांकियों के बाद अंतिम में रखा जाएगा,शहर की बिजली व्यवस्था बाधित ना हो इसके लिए इस बार यह तय किया गया है कि पावर जोन की हाइट 8 फीट से अधिक ना हो। इसी समिति के गुरुपाल भल्ला, सुरेश गोयल जयंत ठेठवार, दीपक पांडेय प्रदीप गर्ग, प्रवीण द्विवेदी ने कहा कि श्रीराम शोभा यात्रा को ऐतिहासिक एवं यादगार बनाने में सभी सदस्यगण मन से समर्पित हैं। इस बार भी भगवान श्री राम की कृपा से शोभा यात्रा यादगार रहेगी।

निगम की टीम देगी सेवा – महापौर जीवर्धन चौहान ने बताया कि निगम के सफाई कर्मचारियों की टीम को भी तैयार किया गया है,जो आयोजन के दौरान सफाई व्यवस्था को संभालेंगे वहीं दूसरे दिन शहर में लगे बैनर पोस्टर को सम्मान से उतारा जाएगा।

शाम को महाभंडारे का आयोजन – – वहीं शोभायात्रा के समापन के बाद रामलीला मैदान में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी रखा गया है। जिसमें स्थानीय कलाकारों द्वारा भजनों की शानदार प्रस्तुति दी जाएगी साथ ही सभी के लिए भंडारे की व्यवस्था भी समिति द्वारा रखी गई है।इसी तरह समिति ने सभी से निवेदन किया है कि इस गरिमामय आयोजन में अधिक संख्या में शामिल होकर श्री राम शोभा यात्रा आयोजन 2025 को यादगार बनाने में हर भक्तगण योगदान दें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
<p>You cannot copy content of this page</p>