श्री श्याम मंडल की नयी कार्यकारिणी 2025 – 26 का गठन

बजरंग अग्रवाल लेंध्रा निर्विरोध अध्यक्ष हुए निर्वाचित
रायगढ़ – – शहर की अग्रणी सुप्रसिद्ध धार्मिक एवं सामाजिक संस्था श्री श्याम मंडल रायगढ़ के सदस्यों द्वारा हर वर्ष नयी कार्यकारिणी का गठन किया जाता है ।वहीं इस बार भी आगामी 2025 – 26 की नयी कार्यकारिणी का गठन निर्वाचन पद्धति से किया गया। जिसकी तैयारी में विगत एक सप्ताह से निर्वाचन मंडल व समस्त सदस्यगण जुटे थे। वहीं आज 21 जुलाई को श्री श्याम मंडल मंदिर परिसर चुनाव कार्य निर्वाचन अधिकारी सुभाष बेरीवाल, सहायक चुनाव अधिकारी मुकेश मित्तल कलानोरिया व उप निर्वाचन अधिकारी प्रकाश निगानिया व सभी सदस्यों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए बजरंग लेंध्रा – – श्री श्याम मंडल की नयी कार्यकारिणी चुनाव गठन के अंतर्गत सभी सदस्यों ने पूर्व अध्यक्ष मृदुभाषी व मिलनसार व्यक्तित्व के धनी समाजसेवी बजरंग लेंध्रा की शानदार कार्यशैली को देखते हुए सर्वसम्मति से इस बार पुनः आगामी 2025 – 2026 का अध्यक्ष निर्वाचित किए। जिससे सभी सदस्यों में अपार हर्ष देखा गया। वहीं उनके अध्यक्ष निर्वाचित होते ही मंदिर परिसर जय श्रीं श्याम और बजरंग भैया जिंदाबाद के नारे से गुंजायमान हो गया।
किया गया भव्य आत्मीय स्वागत – – समाजसेवी बजरंग अग्रवाल लेंध्रा का अध्यक्ष बनते ही। श्री श्याम मंडल के सदस्यों ने रंग गुलाल और ढ़ोल नगाड़े जमकर आतिशबाजी व माला पहनाकर जिंदाबाद के नारे के साथ आत्मीय स्वागत कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
नवीन कार्यकारिणी सदस्य – – श्री श्याम मंडल की नयी कार्यकारिणी 2025 – 26 के अंतर्गत अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेंध्रा, सचिव आनंद गर्ग, कोषाध्यक्ष, दीपक मित्तल गोलू, उपाध्यक्ष मुकेश गोयल प्रखर वक्ता, सहसचिव जयप्रकाश गोयल व कार्यकारिणी सदस्य अनिल गर्ग, विनोद अग्रवाल, दीपक गर्ग, महेश सिंघानिया, सचिन अग्रवाल, शिव थवाईत, सुनील बंसल, मनोज बेरीवाल, संजय अग्रवाल व नरेंद्र रतेरिया को नियुक्त किया गया है।
बजरंग ने जताया सभी के प्रति आभार – – श्री श्याम मंडल रायगढ़ के नवीन अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेंध्रा ने भरपूर सकारात्मक सहयोग व कार्यशैली पर विश्वास के लिए सभी सदस्यों के प्रति हृदय से आभार जताया व कहा कि हम सभी सदस्यगण एक साथ मिलकर हर जनहित कार्यों को प्रमुखता देंगे ।