अन्य गतिविधियाँ

लॉयंस क्लब मिडटाउन व रामदास द्रोपदी फाउंडेशन की पहल से महावृक्षारोपण अभियान का आगाज

निगम परिसर से हरी झंडी दिखाकर टीम को किया गया रवाना

रायगढ़ – – बारिश के मौसम में विगत दस वर्षों से अनवरत शहर की सुप्रसिद्ध संस्था रामदास द्रौपदी फाउंडेशन की अभिनव पहल से चेयरमैन सुनील रामदास अग्रवाल के विशेष मार्गदर्शन में टीम के पर्यावरण गतिविधि चेयरमैन एम जे एफ लॉयन दयानंद अवस्थी व टीम प्रमुख राम यादव के सानिध्य में सभी सदस्यगण पूरे शहर व जिले में विभिन्न स्थानों में जाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम का भव्य आयोजन करते हैं। साथ ही इस महाअभियान में समाज के लोग भी पवित्र मन से जुड़कर कार्यक्रम को भव्यता देते हैं।

इसी महाअभियान के अंतर्गत इस बार शहर की संस्था लॉयंस क्लब मिड टाउन अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल व रामदास द्रोपदी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आज से महावृक्षारोपण अभियान का आगाज शहर के निगम परिसर में सभापति डिग्री लाल साहू, पार्षद सुरेश गोयल व पार्षद पूनम सोलंकी ने सुबह साढ़े दस बजे हरी झंडी दिखाकर टीम के सदस्यों को रवाना किया। वहीं इस नेक पहल के लिए सभापति डिग्री लाल साहू, पार्षद सुरेश गोयल, पूनम सोलंकी ने रामदास द्रोपदी फाउंडेशन के चेयरमेन लॉयन सुनील रामदास और लॉयंस क्लब मिडटाउन अध्यक्ष लॉयन ओमप्रकाश अग्रवाल को विशेष बधाई व शुभकामनाएं दी और निगम की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

इनकी रही उपस्थिति – –  वहीं इस अवसर पर सभापति डिग्री लाल साहू, पार्षद सुरेश गोयल, पार्षद पूनम सोलंकी, मिडटाउन अध्यक्ष लॉयन ओमप्रकाश अग्रवाल, लॉयन दयानंद अवस्थी सचिव अमित मोदी, विनोद अजंता, सुभाष चिराग, आनंद बेरीवाल, शिवशंकर अग्रवाल, मनोज होंडा, राजेश बब्बल, संजय कार्ड, दीपक डोरा, नरेंद जुनेजा, पूरंजन पटेल, क्लब मीडिया प्रभारी प्रकाश निगानिया, अनिल डालमिया,राज बापोड़िया, सुभाष बापोड़िया, दिनेश अग्रवाल, सुबोध जगतरामका, अरुण अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, सुभाष डोम, सुनील अग्रवाल,  निगम के कर्मचारी प्रहलाद तिवारी सहित अनेक सदस्यों की उपस्थित रही।

निगम के पौनी पसरा मणिकंचन केंद्र के परिसर में किया गया पौधारोपण – – लॉयंस क्लब मिडटाउन अध्यक्ष लॉयन ओमप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि क्लब की ओर से और रामदास द्रोपदी फाउंडेशन के विशेष सहयोग से आज अग्रोहा धाम के आगे निगम के पौनी पसरा मणिकंचन केंद्र मंदिर परिसर में 50 बड़े साइज के पौधे का रोपण किया गया। जिसमें क्लब के सभी सदस्यों की विशेष भागीदारी रही। वहीं इस महाअभियान में समाज के अन्य संस्थाओं को भी जोड़कर हरियाली बिखेरने के प्रति हम सब दृढ़ संकल्पित हैं और इस मौसम में लगभग 11 हजार पौधारोपण करने का महासंकल्प है।

समाजसेवी सुनील रामदास ने समाज के लोगों से किया आह्वान – – शहर के सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के चेयरमैन सुनील रामदास की अभिनव पहल से समाज में पर्यावरण संरक्षण को बेहतर बनाने के पवित्र उद्देश्य से पूरे शहर व जिले में पौधारोपण व वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जा रहा है। वहीं चेयरमैन सुनील रामदास व उनकी अर्द्धागिंनी श्रीमती बबीता रामदास व पर्यावरण टीम चेयरमैन एमजेएफ लॉयन दयानंद अवस्थी ने आज सुबह उर्दना स्थित रामदास नर्सरी से महाअभियान टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किए। समाज सेवी सुनील रामदास ने शहर व जिले के लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि हम जितना ज्यादा मिलकर इस वृक्षारोपण महाअभियान को बढ़ाएंगे उतना ही ज्यादा इसका लाभ भावी पीढ़ी को मिलेगा और पर्यावरण में भी वृहद सुधार होगा। इसलिए अनुरोध है कि इस महाअभियान से जुड़कर हर उम्र के लोग अपना बहुमूल्य योगदान दें। और जिन स्थानों में पौधारोपण व वृक्षारोपण करने की इच्छा है। इसके लिए निःशुल्क वृक्षारोपण महाअभियान की टीम सदस्यों को पौधे के लिए इस नंबर (82259 23342) में सूचित करें या मिलें ताकि हमारी धरा की हरियाली बरकरार रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
<p>You cannot copy content of this page</p>