अन्य गतिविधियाँ

रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी ने किया भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

अध्यक्ष बने कमलेश अग्रवाल, सचिव डॉ सतीश अग्रवाल

रायगढ़ – – शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ सिटी के सभी सदस्यों ने विगत 3 जुलाई की शाम सात बजे से होटल श्रेष्ठा में क्लब के नवीन सभी पदाधिकारियों के लिए भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में 2025 – 26 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन अमित जायसवाल व अस्सिटेंट गवर्नर रोटेरियन विजय अग्रवाल और शहर के गणमान्य नागरिकों की विशेष उपस्थिति रही।

दीप प्रज्वलन से शुभारंभ – – सभी सदस्यों ने भगवान गणेश की पूजा अर्चना व दीप प्रज्वलित,पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात सभी ने मधुर स्वर में राष्ट्रगान किए व सदन भारत माता के जयकारे से गुंजायमान हुआ। राष्ट्र गान के पश्चात मुख्य अतिथि रोटेरियन डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अमित जायसवाल व अस्सिटेंट गवर्नर रोटेरियन विजय अग्रवाल ने क्लब के जनहित उद्देश्यों पर सारगर्भित ढंग से चर्चा की व सभी नवीन पदाधिकारियों को बधाई दी।

वार्षिक प्रतिवेदन का वाचन – – दीप प्रज्वलन कार्यक्रम के पश्चात 2024-25 के सचिव रोटेरियन संजय बेरीवाल ने प्रोजेक्टर के माध्यम से सालभर के गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। इसी तरह 2024-25 के अध्यक्ष रोटेरियन पवन अग्रवाल ने भी सारगर्भित ढंग से विगत वर्ष की सामाजिक गतिविधियों व भावी कार्यक्रम की रुपरेखा को अभिव्यक्त करते हुए भविष्य में भी पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिए।

नवीन पदाधिकारियों ने ली शपथ – – सारगर्भित उद्बोधन कार्यक्रम के पश्चात मंच पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। इसके अंतर्गत पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन पवन अग्रवाल ने नवीन अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल को बैज व कॉलर पहनाकर अपना कार्यभार सौंपा। इसी तरह पूर्व सचिव रोटेरियन संजय बेरीवाल ने भी नवनियुक्त सचिव रोटेरियन डॉ सतीश अग्रवाल को कॉलर व बैज पहनाकर अपना कार्यभार सौंपे व सभी नवीन पदाधिकारियों व नवीन सदस्य विकास अग्रवाल Vikas Agrawal, आदित्य विक्रम पोद्दार, नीतेश अग्रवाल व कमल अग्रवाल को डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मुख्य अतिथि रोटेरियन अमित जायसवाल व विशिष्ट अतिथि अस्सिटेंट गवर्नर रोटेरियन विजय अग्रवाल एन आर ने भी शपथ दिलाई। वहीं शपथ ग्रहण समारोह के पश्चात डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने क्लब के वार्षिक गतिविधियों की सराहना करते हुए सभी नवीन पदाधिकारियों व सदस्यों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इसी तरह विशिष्ट अतिथि अस्सिटेंट गवर्नर रोटेरियन विजय अग्रवाल एन आर ने भी क्लब की गतिविधियों की बेहद सराहना करते हुए हर संभव सहयोग करने का आश्वासन देते हुए सभी सदस्यों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

रोटरी की मूल भावना को और उंचाईयों तक पहुंचाएंगे – – नवनियुक्त अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल ने अत्यंत ही विनम्रता से कहा कि हमारे मुख्य अतिथि आदरणीय डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्री अमित जायसवाल जी एवं फर्स्ट लेडी श्रीमती पल्लवी जायसवाल, विशिष्ट अतिथि असिस्टेंट गवर्नर विजय अग्रवाल का हृदय से स्वागत एवं अभिनंदन करता हूँ।मंच पर उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों, मेरे रोटेरियन साथियों, और यहां उपस्थित सभी सम्माननीय जनों का मैं हार्दिक अभिनंदन करता हूँ।
आज मुझे रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी के अध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा गया है। यह केवल एक पद नहीं, बल्कि समाज के प्रति सेवा और समर्पण का अवसर है, जिसे मैं ईश्वर का आशीर्वाद मानकर स्वीकार करता हूँ। मैं सौभाग्यशाली हूँ कि मुझे डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अमित जायसवाल जी के मार्गदर्शन में कार्य करने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने अपने कार्य की शुरुआत में ही आशा और बदलाव का जो संदेश दिया है, वह हम सभी के लिए प्रेरणादायक है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि उनके नेतृत्व में हम रोटरी की मूल भावना को और ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे। मैं स्वयं इस क्लब का चार्टर्ड मेंबर रहा हूँ और क्लब के सभी पूर्व अध्यक्षों के  समर्पण एवं योगदान से क्लब आज इन ऊंचाईयों तक पहुंचा है। मैं उन सभी पूर्व अध्यक्षों, मार्गदर्शकों और साथियों का आज हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।

गतिविधियों की दी गई जानकारी – – उन्होंने कहा कि
विगत एक जुलाई को हमने कार्यकाल के पहले दिन ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया और 60 यूनिट रक्त संग्रह किया गया वहीं डॉक्टर्स डे पर चिकित्सकों का सम्मान और CA डे पर सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। हमारा उद्देश्य केवल सेवा करना नहीं, बल्कि सेवा में गुणवत्ता, नवाचार और स्थायित्व लाना है। मैं आप सभी से सहयोग की अपेक्षा करता हूँ ताकि रोटरी की यह सेवा मिशन और सशक्त बन सके। इसी तरह नवनियुक्त सचिव डॉ सतीश अग्रवाल ने उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों के प्रति विशेष आभार व्यक्त किए। वहीं रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी के शपथ ग्रहण समारोह आयोजन को सफल बनाने में रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
<p>You cannot copy content of this page</p>