श्याम बाबा की पूजा अर्चना कर लॉयंस क्लब रायगढ़ प्राइड ने किया कार्यक्रम का आगाज

रायगढ़ – – शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था लॉयंस क्लब रायगढ़ प्राइड के सभी सदस्यों ने शपथ ग्रहण समारोह होने के पश्चात अध्यक्ष पूनम सिंह के मार्गदर्शन में श्याम बाबा की पूजा अर्चना कर श्याम खिचड़ी का भोग लगाया व सभी नवीन पदाधिकारियों और सदस्यों ने एक दूजे को बधाई एवं शुभकामनाएं अभिव्यक्त किए।

वहीं सचिव डॉ नेहा अग्रवाल ने सभी सदस्यों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि सेशन के पहले ही दिन प्रेसिडेंट पूनम सिंह के सशक्त नेतृत्व में डॉक्टर्स डे और सीए डे का शानदार आयोजन अत्यंत प्रभावशाली और प्रेरणादायक भी रहा व कार्यक्रम के अन्तर्गत डॉ. सविता साव का जन्मदिन भी समाज सेवा की भावना से जुड़ा एक सुंदर और सराहनीय पहल रहा जो हम सभी के लिए प्रेरणात्मक है व सभी के इस अद्भुत सहयोग के लिए हृदय से आभार। सभी का साथ न सिर्फ संगठन की शक्ति है, बल्कि समाज सेवा की दिशा में एक मजबूत कदम भी।

वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष पूनम सिंह, मंजू बैजणियां, चंपा अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, लता अग्रवाल, डॉ सविता साव, शाहिना मलिक, अंजू भारती, प्रियंका सक्सेना, आशा बेरीवाल, मनीषा वर्मा सहित सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।