डॉ खेमादास महंत छ.ग. कृषि रत्न सम्मान से हुए सम्मानित

रायगढ़ – – न्यायधानी बिलासपुर में विगत 29 जून को टीजीबी मीडिया समूह द्वारा राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए डॉ खेमादास महंत ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री ( आवास एवं शहरी कार्य ) तोखन साहू उपस्थित रहें। इस आयोजन में प्रदेशभर से पहुंचे ।

विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले प्रबुद्धजनों का सम्मान किया गया। इसी कड़ी में कृषि विज्ञान केन्द्र रायगढ़ के कृषि वैज्ञानिक डॉ खेमादास महंत को केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू के कर कमलों से छत्तीसगढ़ कृषि रत्न सम्मान प्रदान किया गया। इधर सम्मान प्राप्त कर रायगढ़ लौटे कृषि वैज्ञानिक ने यह सम्मान अपने स्व. माता-पिता को समर्पित करते हुए कहा कि मेरे माता-पिता ने मुझे इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए जीवनभर संघर्ष किया है। यह सम्मान मुझे मेरे क्षेत्र में और भी बेहतर कार्य के लिए प्रेरणा देता रहेगा।


विदित हो कि रायगढ़ जिले के जैमुरा गांव में जन्मे डॉ खेमा दास महंत कृषि विज्ञान केन्द्र रायगढ़ में कृषि वैज्ञानिक के पद पर कार्यरत हैं। जहां वो कृषि वैज्ञानिक के रूप में पिछले 14 साल से किसानों के लिए नई तकनीकों का प्रसार, फसल उत्पादन में सुधार, मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन, प्राकृतिक खेती, जैविक खेती, कृषि में नवाचार, किसानों को राष्ट्रीय प्लेटफॉर्म प्रदान करना, जल प्रबंधन के क्षेत्र में सहित विविध नवाचारी गतिविधियों के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। कृषि वैज्ञानिक डॉ खेमादास महंत ने बताया कि उनके जीवन का लक्ष्य कृषि क्षेत्र में सतत विकास तथा किसानोंके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना है। उल्लेखनीय हो कि डॉ महंत को उनके उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए पूर्व में भी अनेक सम्मान प्राप्त हो चुके हैं । वहीं डॉ महंत को राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान से सम्मानित होने पर राज्य भर से बधाई संदेश मिल रहे हैं।