रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल की नयी कार्यकारिणी का गठन

रोटेरियन दयानन्द अग्रवाल बने नए अध्यक्ष
रायगढ़ – – समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी शहर की सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल के सभी सदस्यगण हर वर्ष नयी कार्यकारिणी का गठन कर सामाजिक सेवा के कार्यों में अपना बहुमूल्य योगदान देते हैं। वर्ष 2024-25 का कार्यकाल पूरा होने के बाद क्लब के सभी सदस्यों ने उच्च पदाधिकारियों के निर्देशानुसार वर्ष 2025 – 2026 की नयी कार्यकारिणी का गठन किया है।



वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए क्लब के मीडिया प्रमुख सौरभ बट्टीमार ने बताया कि पदाधिकारियों की मीटिंग व आपसी सहमति से नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया है। इसके अंतर्गत आगामी सत्र 2025 -2026 के नवीन अध्यक्ष रोटेरियन .दयानंद अग्रवाल, सचिव रोटेरियन नवनीत अग्रवाल, व कोषाध्यक्ष रोटेरियन अंकित कलानोरिया होंगे। वहीं उन्होंने बताया कि आगामी 15 जुलाई को शाम 7:30. बजे से शहर के होटल श्रेष्ठा में रोटरी इंटेरनेशनल डिस्ट्रिक ३२६१ के डिस्ट्रिक गवर्नर रोटेरियन श्री अमित जायसवाल जी एवं क्लब के उच्च पदाधिकारियों व सदस्यों की विशेष उपस्थिति में शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन होगा, व नयी कार्यकारिणी के सभी रॉयल सदस्यगण शपथ लेंगे।वहीं 2024 – 25 के अध्यक्ष आशीष महमिया, सचिव अंकित अग्रवाल व कोषाध्यक्ष आशीष अरोरा अपना कार्यभार नवीन पदाधिकारियों को सौंपेंगे। रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल के शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन को सफल बनाने व भव्यता देने में रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल के सभी सदस्यगण जुटे हैं।