अन्य गतिविधियाँ
राष्ट्रीय मानवाधिकार अपराध नियंत्रण ब्यूरो रायगढ़ ने डॉक्टर्स डे पर चिकित्सकों का किया सम्मान

रायगढ़ – – विगत 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे के पावन अवसर पर राष्ट्रीय मानव अधिकार अपराध नियंत्रण ब्यूरो रायगढ़ टीम के द्वारा विश्व डॉक्टर्स डे मनाया। वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए अध्यक्ष श्रीमति पूनम द्विवेदी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार सभी सदस्यों ने शहर के सम्मानीय चिकित्सकगण डेंटिस्ट डॉक्टर ईशान अवस्थी व उनकी संगनी डॉ अंकिता अवस्थी, डॉ मनोहर लाल पटेल और स्किन डॉ नमिता पटेल का सम्मान किया गयाऔर उन्हें धन्यवाद देकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।

वहीं पूनम रवि द्विवेदी ने कहा कि चिकित्सकों की सेवा समाज का अभिन्न अंग हैं समाज के प्रति इनके योगदान को नहीं भूलाया जा सकता। वहीं इस कार्य को सफ़ल बनाने में श्रीमती गायत्री ठाकुर, विभा शर्मा, श्वेता शर्मा सुरेश शर्मा राधे राना, धर्मेश तोमर का विशेष योगदान रहा।