वी क्लब की एरिया आफिसर पूनम रवि द्विवेदी ने नवीन पदाधिकारियों का किया सम्मान

रायगढ़ – – द एसोसिएशन ऑफ वी क्लब्स ऑफ इंडिया वी डिस्ट्रिक्ट 323G- 3 अपराजिता एरिया-7 की एरिया ऑफिसर वी पूनम रवि द्विवेदी ने संयुक्त रूप से विगत 29 जून रविवार शाम 4 बजे रायगढ के हाॅटल अंश इन्टरनेशनल में शानदार तरीके से शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया। वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए अध्यक्ष श्रीमती श्वेता शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में वी क्लब प्रेरणा रायगढ और वी क्लब स्माईल रायगढ आमंत्रित थे।

वहीं विशेष अतिथि के रूप में रायगढ़ राजघराने की राजकुमारी विजयश्री भी आमंत्रित थीं अध्यक्ष श्वेता शर्मा ने एरिया ऑफिसर को तिलक लगाकर माला पहनकर श्रीफल देखकर पुष्प गुच्छ के साथ स्वागत किया।



इसके पश्चात एरिया ऑफिसर पूनम रवि द्विवेदी ने सभी अध्यक्ष सचिव और कोषाध्यक्ष व चेयरपर्सन को पिन पहनाकर सम्मानित किया ।पूनम रवि द्विवेदी के द्वारा प्रोटोकॉल के तहत बहुत ही शानदार तरीके से दोनों क्लबो के पदाधिकारी चेयरपर्सन को शपथ दिलायी गई ।वी क्लब स्माईल की अध्यक्ष वी आशा बेरीवाल व वी क्लब प्रेरणा की पूर्व अध्यक्ष वी विभा शर्मा को भी सम्मानित किया गया। इतने शानदार कार्यक्रम के लिए सभी वी सदस्यों ने एरिया ऑफिसर पूनम रवि द्विवेदी को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन विभा शर्मा ने किया कार्यक्रम में सभी वी सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जिसमें वी श्वेता शर्मा, वी रमा देवांगन, वी संगीता शर्मा, वी विभा शर्मा, वी रामबाई देवांगन, वी सुशील शर्मा, वी आशा बेरीवाल, वी डाॅक्टर सविता साव व स्वल्पाहार के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।