शिक्षा - जगत
सचिन शर्मा ने 12 वीं बोर्ड में 94.6 प्रतिशत किया हासिल

सचिन शर्मा ने 12 वीं बोर्ड में 94.6 प्रतिशत किया हासिल
रायगढ़ – – शहर के गौरीशंकर मंदिर निवासी प्रतिष्ठित व्यक्ति रहे स्व किरोड़ी शर्मा व श्रीमती जानकी शर्मा के पोते सचिन शर्मा पिता उमेश शर्मा (गब्बर महाराज) व माता श्रीमती रेणु शर्मा के होनहार सुपुत्र सचिन जो संत टेरेसा विद्यालय बोईरदादर के छात्र हैं। इन्होंने बारहवीं बोर्ड की इम्तिहान में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ठ परिचय देते हुए 94.6 प्रतिशत हासिल कर घर – परिवार, स्कूल व शहर को गौरवान्वित किया है। प्रतिभावान सचिन की इस शानदार कामयाबी से सभी हर्षित हैं और उनको सभी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दे रहे हैं। वहीं सचिन ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय माता – पिता के आशीर्वाद व स्कूल स्टॉफ के सभी सदस्यों को दिया।