अन्य गतिविधियाँ

गार्जियन एंड गाईड इंग्लिश मीडियम स्कूल की डायरेक्टर तृप्ति अग्रवाल स्वामी विवेकानन्द नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित

हॉटल बेबीलोन, कैपिटल रायपुर छत्तीसगढ़ में आयोजित हुई थी अवॉर्ड कार्यक्रम

रायगढ़ – – शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगा रहा रायगढ़ जिले का सुप्रसिद्ध शिक्षण संस्थान गार्जियन एंड गाईड इंग्लिश मीडियम स्कूल धनुहारडेरा केवड़ाबाड़ी रायगढ़ एवं जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ के डायरेक्टर विद्यार्थियों युवाओं के मार्गदर्शक आइडियल श्रीमती तृप्ति अग्रवाल को शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर सक्रियता, असंख्य विद्यार्थियों के भविष्य को उज्जवलता के साथ गढ़ने और संवारने उन्हें उनके लक्ष्य तक पहुंचने में उन्हें आगे बढ़ने में सहयोग करने तथा शिक्षा से स्वस्थ समाज के निर्माण में सामाजिक समरसता बनाए रखने के लिए शिक्षा के क्षेत्र में विगत  11 जनवरी को हॉटल बेबीलोन कैपिटल रायपुर छत्तीसगढ़ में आयोजित  कार्यक्रम में स्वामी विवेकानन्द नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि श्रीमती तृप्ति अग्रवाल को शिक्षा  में उल्लेखनीय कार्य हेतु ग्लोबल अवॉर्ड  प्रोफेशनल इंटरप्रिनियर ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2021 तथा उनके कुशल मार्गदर्शन में इसी सत्र में बेस्ट कम्युनिटी अवॉर्ड और जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ को बेस्ट कॉलेज अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका हैं।
श्रीमती तृप्ति अग्रवाल जी के इस उपलब्धि से गार्जियन एंड गाईड इंग्लिश मीडियम स्कूल धनुहारडेरा रायगढ़ केवड़ाबाड़ी के चेयरमैन शिरीष सारडा , जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ के प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी , गार्जियन एंड गाईड इंग्लिश मीडियम स्कूल धनुहारडेरा केवड़ाबाड़ी रायगढ़ के प्राचार्य श्री सतीश पांडेय , श्रीमती शांति महंत, श्रीमती चैताली चटर्जी सहित संपूर्ण गार्जियन एंड गाईड इंग्लिश मीडियम स्कूल धनुहारडेरा केवड़ाबाड़ी  एवं जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ के समस्त स्टॉफ इस उपलब्धि पर गौरांवित महसूस करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दिए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
<p>You cannot copy content of this page</p>