गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी ने किया रायगढ़ कप का आयोजन

मैन ऑफ द मैच बने अंकित
रायगढ़ – – गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित रायगढ़ कप 2025 ( अंडर 16) का आयोजन विगत 26 जनवरी को किया गया। वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कोच महेश दधीचि ने बताया कि इस आयोजन में विशेष अतिथि के रूप में महेश वर्मा , संतोष मिश्रा , कैलाश त्रिपाठी थे। वहीं प्रथम मैच गुरुकुल (B) विरूद्ध डी. शी. ऐ. पत्थलगांव के मध्य खेला गया। जिसमें डी. शी. ऐ. ने मैच जीत कर सेमी फाइनल में अपनी जगह बनाई। इसी कड़ी में आज का दूसरा मैच संस्कार स्कूल एकेडमी विरूद्ध जिंदल स्कूल के मध्य खेला गया। जिसमें जिंदल ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 226 रन बनाए जिसमें अंकित ने शानदार 116 रन बनाए।

इसी तरह संस्कार की ओर से सिद्धार्थ ने 2 विकेट लिए । 227 रनों का पीछा करने उतरी संस्कार की टीम 66 रनों में ऑल आउट हो गई जिसमें आर्यन ने 30 रन बनाए। वहीं जिंदल की ओर से अथर्व ने 4 विकेट लिए। इस तरह यह मैच जिंदल स्कूल ने 160 रन से जीतते हुए सेमी फाइनल में प्रवेश किया। वहीं आज के मैन ऑफ द मैच अंकित रहे व आज के अंपायर विनय साहू ओर चंद्रेश यादव तथा स्कोरर आदर्श गुप्ता व महेश दधीचि रहे। इसी तरह कल टूर्नामेंट का तीसरा मैच गुरुकुल (A) विरूद्ध कारमेल स्कूल के मध्य खेला जाएगा।