अन्य गतिविधियाँ

जेसीआई इंडिया के प्रेसिडेंशियल अकादमी का सफल समापन

रायगढ़ – – जेसीआई रायगढ़ सिटी द्वारा विगत 7 जनवरी को प्रेसिडेंशियल अकादमी का आयोजन 3 से 5 जनवरी तक हुआ। जिसमें महाराष्ट्र, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ से तकरीबन 100 अध्यक्षों ने भाग लिया। पीआरओ जेसी सीए अमन मित्तल ने बताया कि इस अकादमी का आयोजन होटल श्रेष्ठ में हुआ, जहां तीन दिनों तक विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए।प्रीसिडेंशियल अकादमी में एक विशेष प्रकार की ट्रेनिंग दी जाती है जो हर अध्यक्ष को नेतृत्व क्षमता, संस्था को संचालन और आपसी सामंजस्य स्थापित करने के उपायों को समझने में मदद करती है। इस अकादमी के दौरान, नवनिर्वाचित जेसीआई इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकुर झुनझुनवाला जी ने 3 जनवरी को आकर अपने प्रेरक शब्दों से दिशा दी और प्रशिक्षण सत्र का हिस्सा बने। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के मेज़बान अध्यक्ष के रूप में जेएफएस आकाश अग्रवाल थे, जबकि कार्यक्रम के निर्देशक जेसी अर्पित अग्रवाल और आनंद मोदी और पूरा टीम ने भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।इस प्रोग्राम के चेयरमैन जेसी अमन शुक्ला थे, और कार्यक्रम में मुख्य ट्रेनर के रूप में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जेसी अरपित हाथी सर मौजूद रहे। इसके अलावा, ट्रेनर के रूप में रमेश दादीगला और कपिल कुर्तिकर ने अपनी विशेषज्ञता से प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया। इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का उद्देश्य संगठन को और सशक्त बनाना और नेतृत्व कौशल में वृद्धि करना है, ताकि जेसीआई इंडिया के सदस्य समाज के प्रति अपने दायित्वों को और बेहतर तरीके से निभा सकें। संस्था के अध्यक्ष जेएफएस जेसी आकाश अग्रवाल (दुल्हन साड़ी),सचिव जेसी सीए गुलशन अग्रवाल, एवं आईपीपी जेसी सीए विकास अग्रवाल के कुशल मार्गदर्शन में संस्था हर दिन एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों का आयोजन कर शहर वासियों के लिए आने को सौगात लेकर आ रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
<p>You cannot copy content of this page</p>