जन्म दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई बड़े भंडार के छात्रों के लिए भेंट किए अनूठा उपहार


रायगढ़ – – राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई से बड़े भंडार शहीद नन्द कुमार पटेल विश्वविद्यालय से संबद्ध इकाई को 10 दिसंबर विश्व मानवाधिकार दिवस के सुअवसर पर पी डी महाविद्यालय के पूर्व क्रीड़ा अधिकारी तथा रायगढ़ में ऑक्सीजन मेन के नाम से विख्यात तथा देश विदेश तक सेवा सौरभ बिखेरने वाले रामजी लाल अग्रवाल ने अपनी पत्नी स्वर्गीय मुकेश लता अग्रवाल के जन्म दिवस के पावन स्मृति में पी डी महाविद्यालय के पूर्व प्राध्यापक एवं पूर्व राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी सर्व प्रिय प्रो महेंद्र सिंह खनूजा की गरिमामयी उपस्थिति में रासेयो यूनिट को थालियां भेट की। सर्व विदित है कि प्रो द्वय का राष्ट्रीय सेवा योजना से अदभुत लगाव है । तमाम व्यस्तताओं के पश्चात भी समाज सेवा के लिए शिविरार्थियों को प्रोत्साहित करने हेतु रायगढ़ शहर के रा से यो यूनिट के रा से यो शिविर में जाकर अमूल्य मार्गदर्शन देते रहे हैं। बड़े भंडार के शिविर को भी उनका सानिध्य और मार्गदर्शन सतत् मिलता रहा है। राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रति उनका लगाव प्रशंसनीय है। राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों के साथ जन्मदिवस मनाने एवं अनूठे उपहार देकर युवाओं को अभिनव संदेश देने हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी पुष्पांजलि दासे ने उनके इस पुण्य कृत्य के लिए धन्यवाददिया व प्रभारी प्राचार्य कुमुदिनी चौहान द्वारा पुष्प गुच्छ देकर उनका आत्मीय अभिनन्दन किया इस अवसर पर बड़े भंडार स्टाफ तरन्नुम फातिमा व्याख्याता रसायन, लोकेंद्र डनसेना व्याख्याता भौतिकीकृष्ण चंद्र गुप्ता व्याख्याता हिंदी, वृन्दावन गुप्ता व्याख्याता संस्कृत,नीरज सिंग, धवल गुप्ता,नंदिनी साहू,हेम सिदार,शेष देव सहित अनेक सदस्यों की उपस्थित रही।