व्हील क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी ने विजिट कार्यक्रम का किया आयोजन

रायगढ़ – – विगत बुधवार 21 अगस्त को इनर व्हील क्लब डिस्ट्रिक्ट 326 की डिस्ट्रिक्ट चेयरमेन श्रीमती संध्यरानी मिश्रा का ऑफिशियल क्लब विजिट का कार्यक्रम इनर व्हील क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी के द्वारा आयोजित किया गया। होटल जिंदल रेजेंसी के बार कोड हाल में एक गरिमामय कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट चेयरमेन श्रीमती मिश्रा के द्वारा क्लब के कार्यक्रमों का निरीक्षण कर क्लब के कार्यों की बहुत सराहना की गई एवं भविष्य में क्लब के द्वारा किये जाने वाले सेवा कार्यों के लिए अपना सुझाव भी दिया।
स्वागत गान से आगाज – –कार्यक्रम की शुरुआत क्लब के सदस्यों के द्वारा स्वागत गीत से हुई। क्लब की कोषाध्यक्ष श्रीमती बिंदिया मोदी एवं अन्य सदस्यों ने एक मनमोहक स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। भारत माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन के पश्चात क्लब अध्यक्ष श्रीमती ज्योति अग्रवाल एवं सचिव श्रीमती रिंकी सोनी के द्वारा डिस्ट्रिक्ट चेयरमेन के समक्ष क्लब के द्वारा किये गए सेवा कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया गया। साथ ही आगामी कार्यक्रमों की जानकारी भी प्रस्तुत की गई।

क्लब की नई सदस्य श्रीमती ज्योति रमेश अग्रवाल को डिस्ट्रिक्ट चेयरमेन के द्वारा क्लब पिन पहना कर स्वागत किया गया। डिस्ट्रिक्ट चेयरमेन के द्वारा क्लब के सभी सदस्यों को उनके सेवा कार्यों के लिए बहुत धन्यवाद दिया गया। दूसरे दिन डिस्ट्रिक्ट चेयरमेन एवं क्लब सदस्यों के द्वारा तुर्रीपारा स्थित आंगन बाड़ी में पंखा एवं ट्यूब लाइट लगवाया गया एवं वहाँ के बच्चों को छाता एवं बिस्किट वितरण किया गया।
इनका रहा योगदान – – क्लब के कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब अध्यक्ष श्रीमती ज्योति अग्रवाल, सचिव श्रीमती रिंकी सोनी, कोषाध्यक्ष श्रीमती बिंदिया मोदी, आईएसओ श्रीमती शिल्पी अग्रवाल, एडिटर श्रीमती वीणा अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मोदी, श्रीमती वंदना अग्रवाल, श्रीमती राखी सोंथालिया एवं श्रीमती सपना अग्रवाल के साथ साथ श्रीमती मधु बंसल, श्रीमती रश्मि अग्रवाल, श्रीमती श्वेता गर्ग, श्रीमती सरोज अग्रवाल, श्रीमती राखी अग्रवाल, श्रीमती अनिता शर्मा, श्रीमती राधारानी अग्रवाल एवं नई सदस्य श्रीमती ज्योति रमेश अग्रवाल का सहयोग रहा।
