जिला क्रिकेट संघ का ट्रायल संपन्न

अंडर-14 व 19 की अंतरिम टीम चयनित
रायगढ़ – – बीसीसीआई के निर्देश पर सीएससीएस के द्वारा आदेशित किए जाने पर जिला क्रिकेट संघ द्वारा अंडर 19 व अंडर 14 का ट्रायल लिया गया। सचिव रामचंद्र शर्मा ने बताया कि चयनकर्ता पंकज बोहिदार एवं अभिषेक गुप्ता के द्वारा बल्लेबाजी एवं गेंदबाजी तथा विकेट कीपिंग के आधार पर चयन किया गया। सीएससीएस के द्वारा पर्यवेक्षक भूपेंद्र पांडेय को चयन प्रक्रिया को सुचारू रूप से आयोजित करने हेतु भेजा गया था। साथ ही इस दौरान संघ के अध्यक्ष संतोष पांडेय, सचिव रामचंद्र शर्मा, राष्ट्रीय अम्पायर विशाल सिंघानिया, राज्य अम्पायर महेश वर्मा, सीसीपीएल टीम के सहायक कोच चंद्रेश यादव, सीसीपीएल में शामिल वरिष्ठ खिलाड़ी अमित कुंवर, सचिन चौहान, कोच महेश दधिचि, आसिफ हुसैन, यशपाल भगत आदि शामिल रहे।
चयन प्रक्रिया के बाद अंडर 14 की टीम – – 1 अभ्युदय श्रीवास, 2 शौर्य पांडेय, 3 आरव शर्मा, 4 सत्यम यादव , 5 सौरभ सिंह राजपूत, 6 रूद्र प्रताप शर्मा, 7 निहाल नायक, 8 आयुष पटेल, 9 ओंकार साहू, 10 लव खूंटे, 11 रुद्रमणी मानिकपुरी, 12 अर्णव अग्रवाल, 13 अनुराग तलरेजा, 14 आकाश भार्गव, 15 आशीर्वाद मलिक, 16 रूद्र महंत, 17 जयजीत मुखर्जी, 18 राज कमल, 19 अनंत अग्रवाल, 20 अंकित बेनीवाल, 21 दर्शन साहू, 22 वेदांत पांडेय, 23 लोकेश सिदार, 24 अंश महाना, 25 शौर्य गुप्ता, 26 प्रज्जवल गुप्ता, 27 रोहन मल्होत्रा, 28 सिद्दार्थ चौधरी, 29 अनमोल भारती, 30 अनंत अग्रवाल, 31 वैभव पटेल, 32 दिव्यांश पांडेय, 33 ओम सिंह, 34 दीपांशु आर्या, 35 आदर्श प्रसाद, 36 विशु साहू, 37 आयुष परहा, 38 कुशाग्र पटेल, 39 शिवांग श्रीवास्तव, 40 आयत परवेज, 41 अथर्व गोयल, 42 सत्यम सिंह, 43 चंद्रप्रकाश साहू, 44 धनंजय बैरागी, 45 शिवांश कुमार।
अंडर 19 की टीम – – 1 अंशुल सिंह, 2 नमन वलेचा, 3 हार्दिक वलेचा, 4 प्रिंस दत्ता, 5 अंकित बंजारे, 6 जतिन पटेल, 7 दीपेश पासवान, 8 उत्कर्ष दुबे, 9 उमंग विश्वकर्मा, 10 आयुष मिश्रा, 11 शुभम पाण्डे, 12 फैजान रजा, 13 अंगद पाण्डे, 14 रुद्राक्ष सिंह, 15 आभास एक्का, 16 कृष्णा सिदार, 17 आयुष भगत, 18 आरव नायक, 19 यश विश्वाश, 20 अविनाश सिंह, 21 दर्शिल सिंह , 22 नितिन मैत्री, 23 अमन कुर्रे, 24 आदर्श मिश्रा, 25 सन्नी भुइँया , 26 अथर्व मंडल, 27 रिषभ सिंह, 28 मिस्बाह सिद्दीकी, 29 कनिष्क मरावी, 30 आदित्य सिंह, 31 महेश यादव, 32 आर्यन सिंह, 33 तुषार चौहान, 34 वेदांत पांचाल, 35 शाकिब रजा, 36 खिलेश भारद्वाज, 37 कनिष्क कुमार , 38 निखिल पटेल, 39 तोषकुमार साहू, 40 सिद्दार्थ सेन गुप्ता, 41 अंकुश कुमार, 42 युवराज यादव, 43 अंकित मिश्रा, 44 अनूप चौबे।