जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के बीएड पाठ्यक्रम 2023- 24 का मुख्य परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत

कॉलेज टॉप टेन में लड़कियों ने मारी बाजी, मुख्य परीक्षा 2023-24 में किया शानदार प्रदर्शन
रायगढ़ – – गार्जियन एंड गाईड एजुकेशन सोसायटी रायगढ़ द्वारा संचालित एवं शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबद्ध उच्च शिक्षा का अलख जगाता जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा,रायगढ़ के बीएड पाठ्यक्रम सत्र 2023- 24 का मुख्य परीक्षा परिणाम परिणाम शत प्रतिशत रहा। यहां नियमित रूप से अध्ययन कर रहे बीएड प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षार्थी छात्र छात्राओं का परीक्षा परिणाम शानदार व उत्कृष्ट रहा। बीएड प्रथम वर्ष कॉलेज टॉप टेन में प्रज्ञा गुप्ता 84.2 फीसदी ,सरिता पटेल 81.3 फीसदी ,स्वेता पटेल 80 .6 फीसदी , मनीषा साव 80 फीसदी,यशोवंती साव 80 फीसदी,नीता पटेल 79.5 फीसदी,नीता भोय 79.3 फीसदी,सरस्वती राठिया 77.6 फीसदी ,राजेश दीप 77.2फीसदी कृष्ण कुमार मेहरा 77.2फीसदी , करण यादव 77.1 फीसदी प्रतिमा महंत 77 फीसदी तथा बीएड द्वितीय वर्ष से कॉलेज टॉप टेन में पायल अग्रवाल 88.6 फीसदी, एकता यादव 88.1फीसदी,विनीता पंडा 87.1 फीसदी,रिंकी दास 86.5 फीसदी , हर्षा देवांगन 86.4 फीसदी ,माधुरी सिदार 86.1 फीसदी ,दुर्गा शर्मा 85.8 फीसदी,दीपिका पटेल 85.7 फीसदी, दीक्षा गुप्ता 85.7 एवं सत्यवती 84.4 फीसदी रही। मुख्य परीक्षा 2023-24 के परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने,परीक्षा परिणाम शानदार आने पर
बीएड प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षार्थी छात्र छात्राओं को जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा, रायगढ़ के चेयरमैन शिरीष सारडा, व डायरेक्टर श्रीमती तृप्ति अग्रवाल तथा प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी एवं समस्त कॉलेज स्टॉफ द्वारा बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।
