अन्य गतिविधियाँ
वी क्लब ने स्कूली बच्चों को दिया जरुरतमंद उपहार

उपहार पाकर बच्चे हुए निहाल

रायगढ़ – – वी क्लब प्रेरणा रायगढ़ की ओर से शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला रायगढ़ के चिह्नांकित 20बच्चों को टाई-बेल्ट दिया गया और चाकलेट वितरण किया गया।


वहीं इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष वी विभा शर्मा, सचिव वी गायत्री ठाकुर, माइक्रो चेयर पर्सन वी पूनम द्विवेदी,चेयर पर्सन वी मोना शर्मा एवं शालेय परिवार की उपस्थिति रही। संस्था प्रमुख डॉ. मनीषा त्रिपाठी द्वारा क्लब के समस्त सदस्यों का पुष्प गुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया गया और क्लब के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कृतज्ञता ज्ञापित की।
