लॉयंस क्लब रायगढ दिव्यऊर्जा ने किया शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

डॉक्टर्स सम्मान का किया गया सम्मान
अध्यक्ष श्रीमती अंजू बंसल, सचिव श्रीमती अनिता कपूर कोषाध्यक्ष श्रीमती मीरा पासवान ने ली शपथ
रायगढ़ – – समाज सेवा में सदैव अग्रणी लॉयंस क्लब रायगढ दिव्य ऊर्जा के शपथग्रहण समारोह ” मिस्का” में मुख्य अतिथि लायन सुनील रामदास संचालक द्रोपदी फाऊंडेशन शपथ अधिकारी व कीनोट मोटिवेशनल स्पीकर पीडीजी लॉयन प्रीतिपाल बाली निवृतमान गवर्नर पीएमजेएफ लायन शैलेश अग्रवाल, पीडीजी एमजेएफ लायन राजकुमार अग्रवाल,वीडीजी – 1लॉयन एमजेएफ लॉयन विजय अग्रवाल वीडीजी – – 2 एमजेएफ लायन रिपुदमन की गरिमामय उपस्थिति मे दीपप्रज्जवलित कर कार्यक्रम को आरंभ किया गया। तत्पश्चात स्वागत डांस की प्रस्तुति डि.एड अभिमन कॉलेज कुसुमुरा की बालिकाओं ने दी। वहीं मंचस्थ सभी अतिथियों का स्वागत फल की टोकनी व गुलाब का फूल देकर किया गया।

किया गया प्रतिवेदन वाचन – – सचिव प्रतिवेदन एमजेएफ लायन उमा तोमर द्वारा पढा गया, स्वागत अध्यक्षीय उदबोधन लायन बसंती सरकार द्वारा किया गया तत्पश्चात फाउंडर मेंबर लायन अनीताकपूर द्वारा क्लब के द्वारा किये जाने वाले कार्यो की जानकारी दी गई। तथा भविष्य में भी स्वास्थ्य सेवाओं पर जरूरतमंद के लिए विशेष सेवाएं देने का प्रयास करते रहने के लिए कहा डायबिटीज अवेयरनेस पर भी जागरूकता अभियान पर क्लब के द्वारा विशेष कार्य किये जायेगे और डाक्टर्स से भी सहयोग करने हेतू आग्रह किया।पीडीजी लायन प्रीतिपाल बाली ने शानदार तरीके से शपथ दिलाई गई और महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी गई।

छह नए सदस्यों ने ली शपथ – – नव अध्यक्ष लॉयन अंजू बंसल, सचिव अनिता कपूर व कोषाध्यक्ष मीरा पासवान ने शपथ ली। इसके पश्चात नवगठित टीम को मंचस्थ करवाया गया। लॉयन अंजू बंसल ने बहुत ही सरल शब्दो में लॉयन अनीताकपूर ने क्लब के सभी सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया और वे अपने दायित्वो के प्रति सदा सजग रहेंगी का विश्वास दिलाया।वहीं छ: नये सदस्यों ने भी शपथ लेकर सदस्यता ली। जिनमें अर्चना मिश्रा, राजश्री झा , अल्का जैन, नेहा शाह , रजनी वैष्णव, रीता श्रीवास्तव हैं।
अतिथियों ने कार्यों की प्रशंसा की – – शपथ पश्चात मुख्य अतिथि सुनील रामदास अग्रवाल ने क्लब के द्वारा किये गये कार्यों की प्रशंसा की। साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं पर उनके द्वारा भी विशेष योगदान रहेगा उन्होंने कहा। गवर्नर शैलेश ने कार्य करने के सही तरीकों की जानकारी दी एक ही प्रोजेक्ट को कम से कम 3 साल चलाना चाहिए पर जोर दिया। इसी तरह वीडीजी – 1 गवर्नर लायन विजय अग्रवाल द्वारा भी की गई मेम्बर शिप ग्रोथ, पौधारोपण, पर्यावरण जागरूकता पर किये गये कार्यो की प्रशंसा की। वीडीजी – 2 लॉयन रिपुदमन ने क्लब के स्थायी प्रोजेक्ट कन्या विवाह योजना में हमेशा क्लब की ब्यूटीशियन द्वारा दुल्हन के मेकअप करने में तथा 16 तारीख को 48 जोड़ो में दुल्हन के मेकअप करने मे दिव्य ऊर्जाक्लब की भागी दारी की प्रशंसा की तथा जब भी कन्या विवाह क्लब के द्वारा होगा तो उनकी तरफ से भी योगदान रहेगा की घोषणा की। वहीं रिजन चेयरपर्सन एमजेएफ लॉयन लता अग्रवाल तथा एरिया सचिव लायन मनीषा वर्मा की सराहनीय उपस्थिति रही।
डॉक्टर्स का किया गया सम्मान – – डॉक्टर सम्मान का कार्यक्रम में डॉ पासवान डॉ.रघुवर पटवा श्रीमति मिनी पटवा,डॉ ए .कपूर, डॉ हरीश वाई एस, डा.प्रशान्त अग्रवाल एपेक्स, डॉ. रवि कपूर की सराहनीय उपस्थिति रही साथ ही उनका सम्मान किया गया।
इनकी रही उपस्थिति – – कार्यक्रम में विशेष रुप से अतिथियों में दिव्य शक्ति प्रमुख कविता बेरीवाल, मिडटाऊन से अध्यक्ष लॉयन पुरंजन पटेल , लॉयन आनंद बेरीवाल, लॉयन जगतरामका, लॉयन मनोज कुमार गुप्ता बाल्को कोरबा रायपुर से लॉयन मोहन छाबडा , बिलासपुर से आशीष अग्रवाल कोरबा से लॉयन वी.के सिंह लीनेस प्रगति अध्यक्ष हेमा शाह तथा क्लब के लायन आरती तिवारी, विनिया कारमोरे लॉयन तरूणा साहू, सुशीला साहू, रश्मि यादव, सरिता रतेरिया की तथा अन्य सदस्यों का सराहनीय सहभागिता रही।वहीं कार्यक्रम का शानदार मंच संचालन लॉयन अनुषा कातोरे और रश्मि यादव ने किया।
