अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री से मिलने का मिला अवसर

रायगढ़ – – जनमित्रम एस. पी. एस. मेमोरियल स्कूल, घरघोड़ा के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा। वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए नीरज पोद्दार ने बताया कि विद्यालय में अध्ययनरत 7 मेधावी विद्यार्थियों को अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से भेंट करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। वहीं इस विशेष अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्रीकांत शुक्ला एवं शिक्षिका श्रीमती जूली यादव भी बच्चों के साथ उपस्थित रहीं। मुख्यमंत्री जी ने बच्चों से आत्मीय संवाद करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा उन्हें शिक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया।

विद्यालय परिवार के लिए यह क्षण गौरव का विषय है–विद्यालय प्रबंधन का कहना है कि जनमित्रम एस. पी. एस. मेमोरियल स्कूल, घरघोड़ा क्षेत्र का एक प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान है, जो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक संसाधनों से युक्त हॉस्टल सुविधा भी उपलब्ध कराता है। यहाँ दूर-दराज़ के ग्रामीण एवं आदिवासी अंचलों के विद्यार्थी भी रहकर उच्चस्तरीय शिक्षा ग्रहण करते हैं। विद्यालय में नीरज पोद्दार के मार्गनिर्देशन में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कई प्रतियोगितायें होती ही रहती है।अनुभवी शिक्षकों का मार्गदर्शन,अनुशासित एवं प्रेरणादायी वातावरण, सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों पर विशेष ध्यान,और छात्रों के सर्वांगीण विकास पर केंद्रित शैक्षणिक कार्यक्रम उपलब्ध कराने में स्कूल सर्वाधिक ध्यान देता हैं।इन्हीं कारणों से विद्यालय लगातार विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, सांस्कृतिक मंचों एवं सामाजिक अवसरों पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर दिला रहा है।मुख्यमंत्री श्री साय से हुई इस भेंट ने न केवल बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाया है बल्कि विद्यालय की उपलब्धियों को भी नई पहचान दिलाई है