एक दिवसीय कथक कार्यशाला का आयोजन

शीघ्र ही विशाल रूप में आयोजित होगी निःशुल्क कथक एवं अन्य प्रमुख शास्त्रीय विषयों की कार्यशाला
रायगढ़ – – शहर की प्रतिष्ठित एवं घरानेदार विशुद्ध शिक्षा हेतु विश्व प्रसिद्ध संस्था श्री वैष्णव संगीत महाविद्यालय राजापारा रायगढ़ एवं मधुगुंजन संगीत समिति द्वारा स्थानीय अग्रोहा भवन में विगत 8 सितंबर को एक दिवसीय कथक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें 100 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लेकर लाभ प्राप्त किया।

श्रीमती पुष्पा प्रखर सिंह ने शारीरिक संचालन एवं विन्यास से संबंधित विषयों पर सारगर्भित प्रयोगात्मक आख्यान से विद्यार्थियों को परिचित कराया। वर्तमान में भरतनाट्यम नृत्य शिक्षिका के रूप में ओपी जिंदल शाला में कार्यरत है।

कला संगम महोत्सव युवा महोत्सव जैसे अनेक मंचों पर प्रस्तुति देने के साथ ही आपने अनेक सम्मान भी प्राप्त किया है। विशुद्ध शास्त्रीय प्रदर्शन के साथ ही “नृत्य नाटिका” की दक्ष कलाकार है ,कार्यशाला के अगले क्रम में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त युवा कथक नृत्यांगना सुश्री चित्रांशी पणिकर जिन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से दो स्वर्ण पदक के साथ स्नातकोत्तर उत्तीर्ण किया है उसका आख्यान रहा।

चित्रांशी श्री वैष्णव संगीत महाविद्यालय की छात्र रहीं हैं तथा अनेक अवसर पर जैसे दुबई, नेपाल, दिल्ली, आगरा, भोपाल, रायपुर ,रायगढ़, बनारस, शिमला, काठमांडू, खजुराहो, उज्जैन, अयोध्या सहित देश के प्रमुख स्थानों पर अपनी कला प्रस्तुति कर चुकी है शीघ्र ही इनका विस्तृत आख्यान विद्यार्थियों को प्राप्त होगा यह कार्यशाला पूर्णतः निःशुल्क आयोजित की गई तथा भविष्य में लगातार ऐसे कार्यशाला का बड़े रूप में आयोजन का संस्था द्वारा निर्णय लिया गया है जिससे इसका लाभ जिले के साथ ही साथ राज्य के विद्यार्थियों को भी प्राप्त हो सके,कार्यशाला संस्था संचालक अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गुरु एवं कथक नर्तक शरद वैष्णव, संस्था समन्वयक श्रीमती रोशनी वैष्णव ,नृत्य शिक्षिका सुश्री जेनिफर जोसेफ,नृत्य सह शिक्षिका निधि बाजपेई की उपस्थिति में संपन्न हुआ कार्यशाला के आयोजन में अशोक अग्रवाल श्रीमती रीना अग्रवाल जी का विशेष सहयोग रहा।
