रोटरी क्लब रायगढ़ रॉयल का रक्तदान शिविर में 46 यूनिट रक्त संग्रहित

लोगों ने उत्साह के साथ किया रक्तदान
रायगढ़– समाज सेवा और मानवता के प्रति समर्पण की भावना को आगे बढ़ाते हुए रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल ने आज लक्ष्य ब्लड बैंक, अनुपम डॉयग्नोस्टिक कोतरा रोड़ में एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।


समाज के लोगों ने किया रक्तदान – – रक्तदान के इस नेक शिविर में समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में उत्साहपूर्वक भाग लिया और कुल 46 यूनिट रक्तदान कर जरूरतमंदों के लिए जीवनदायिनी सहयोग प्रदान किया।वहीं इस शिविर की विशेषता यह रही कि रोटरी क्लब के सदस्यों ने भी स्वयं रक्तदान किया, जिससे समाज में एक सकारात्मक संदेश गया कि जब सेवा की बात आती है तो संगठन के सदस्य सबसे आगे खड़े रहते हैं।

इनकी रही विशेष पहल – – कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के प्रेसिडेंट रोटेरियन दयानंद अग्रवाल एवं सेक्रेटरी रोटेरियन नवनीत अग्रवाल ने की।शिविर का सफल संचालन प्रोग्राम चेयरमैन रोटेरियन डॉ. अरुण सोनल केडिया और रोटेरियन गौरव अग्रवाल द्वारा किया गया।

महादान है रक्तदान – – वहीं रोटरी क्लब पदाधिकारियों ने कहा कि रक्तदान महादान है। एक यूनिट रक्त से कई ज़िंदगियाँ बच सकती हैं। समाज में सहयोग और सेवा की भावना को मजबूत करना ही रोटरी क्लब का मुख्य उद्देश्य है। ऐसे शिविर आगे भी लगातार आयोजित किए जाते रहेंगे ताकि कोई भी मरीज रक्त की कमी से अपनी जान न गंवाए। क्लब ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया और उन्हें समाज सेवा के इस महान कार्य के लिए बधाई दी। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।