डॉ.मनीषा त्रिपाठी को मिला आदर्श शिक्षक सम्मान
रायगढ़ – – विगत 7 सितंबर को स्थानीय गौशाला समीप सामुदायिक भवन में जनहितैषी पार्षद श्रीमती अनुपमा शाखा यादव, बहुमुखी प्रतिभा के धनी पार्षद विकास ठेठवार, लोकप्रिय पार्षद अमृत काटजू , ऊर्जावान पार्षद शाखा यादव के द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लैलूंगा विधायक श्रीमती विद्यावती सिदार , शिक्षाविद्, संस्कार स्कूल के संस्थापक रामचंद्र शर्मा की अध्यक्षता में भागीरथी पटेल सेवानिवृत्त प्राध्यापक (हिंदी) नंदलाल त्रिपाठी सेवानिवृत्त शिक्षाविद् एवं अन्य सम्माननीय शिक्षाविद्,अरूण गुप्ता वरिष्ठ कांग्रेसी एवं समाज सेवी,अनिल शुक्ला जिलाध्यक्ष शहर कांग्रेस,नागेन्द्र नेगी, जिलाध्यक्ष ग्रामीण कांग्रेस,सलीम नियारिया लोकप्रिय पार्षद की उपस्थिति में शहर की ख्यातिलब्ध , मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण से अलंकृत एवं राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित डॉ.मनीषा त्रिपाठी प्रधान पाठक शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला रायगढ़ को श्रीमती विद्यावती सिदार लैलूंगा विधायक के हाथों शाल,श्रीफल,पुष्पाहार भेंट कर सम्मानित किया गया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।