नटवर स्कूल स्थित बप्पा के दरबार में छाई आध्यात्मिक खुशी

रायगढ़ – – पूरा देश,पूरा रायगढ़ गणपति बप्पा मोरया के नारों से गूंज रहा है,चारों तरफ जहां तक देख सुन सको,बप्पा के जयकारे ही सुनाई दे रहे हैं, भक्त बप्पा के स्वागत उनकी सेवा में अपना सर्वस्व न्योछावर करने में लगे हुए हैं। रायगढ़ महाराष्ट्र मंडल के गणपति भी रायगढ़ में आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं, उनके दर्शन हेतु हेतु रायगढ़ वासियों की भीड़ देख कर उनकी लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है। बप्पा की सेवा का द्वितीय दिवस महाराष्ट्र मंडल के सदस्यों ने खूब खुशियों भक्ति के साथ मनाया , द्वितीय दिवस पर ऋषि पंचमी मनाया जाता है , अर्थात् आज ही के दिन महाराष्ट्र के महान संत भगवन स्वरूप श्री गजानन महाराज समाधि में लीन हुए थे और सौभाग्य से इस वर्ष 115 वर्ष पश्चात् वार और तिथि दोनों एक ही पड़ी है जिसे हम पूरा मराठी समाज आज के दिन उनकी पोथी का परायण करते उनकी पूजा अर्चना, बप्पा के साथ करते हैं। पोथी पारायण पश्चात् बप्पा की आरती और फिर पूरा समाज मिल कर कार्यक्रम के करते हैं। बप्पा की स्थापना का द्वितीय दिवस भी बप्पा के आशीर्वाद के साथ खुशियों की सौगात के साथ शानदार रहा।