चक्रधर समारोह में आए नामचीन हस्तियों का भाई महावीर अग्रवाल ने किया आत्मीय स्वागत

रायगढ़ – – अंतरराष्ट्रीय स्तर के महाकवि कुमार विश्वास के अंतरराष्ट्रीय चक्रधर समारोह के प्रथम दिवस में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में शिरकत करने पहुँचे। अंतरराष्ट्रीय स्तर के महाकवि डॉ कुमार विश्वास व केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत दिल्ली व देश के सुप्रसिद्ध कवि टीवी फेम दिनेश बावरा मुंबई का अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के सफल संयोजन में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुके समाजसेवी बेहद मृदुभाषी व्यक्तित्व के धनी भाई महावीर अग्रवाल ने आत्मीय स्वागत कर स्नेह के गुलदस्ते से अभिनंदन किया।


जिससे वे भी अत्यंत ही प्रसन्नचित हुए। वहीं कवि सम्मेलन के दौरान सुप्रसिद्ध हास्य कवि दिनेश बावरा ने मंच से भाई महावीर का नाम अति स्नेह से लेकर उनके प्रति आत्मीय स्नेह भाव को अभिव्यक्त किए। जिससे बेशुमार कलाप्रेमी अत्यंत ही हर्षित हुए।ज्ञातव्य है कि डॉ कुमार विश्वास की सुपुत्री अग्रता के शुभ विवाह के कार्यक्रम मैं भी दिल्ली में भाई महावीर अग्रवाल सपरिवार सम्मिलित हुए थे।