31 को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

विप्र फाउण्डेशन रायगढ़ व अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर की अभिनव पहल
रायगढ़ – – शहर की अग्रणी सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था विप्र फाउंडेशन रायगढ़ एवं अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर संयुक्त तत्वाधान में आगामी 31 अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक लोगों को स्वास्थ्य लाभ देने के पवित्र उद्देश्य से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शहर के ओलिव डायग्नोस्टिक नटवर स्कूल के पास, भवानी मेडिकल रायगढ़ में किया जा रहा है।

नामचीन चिकित्सक कर रहे शिरकत – – विप्र फाउंडेशन के अध्यक्ष विजय शर्मा व महिला महामंत्री श्रीमती श्वेता शर्मा ने बताया कि इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में वरिष्ठ स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. सोफिया सुल्ताना एम.बी.बी.एस., एम.एस., ओ.बी.सी. एम.आर.सी.ओ.जी (यू.के.) अपोलो हॉस्पिटल्स बिलासपुर व हृदय रोग विशेषज्ञडॉ. अभिषेक कौशले एम.बी.बी.एस. (सिम्स), एम.डी. (मेडिसिन) एम.जी.एम.एम.सी. इंदौर, डी.एन.बी. (मेडिसिन) एन.बी.ई. न्यू दिल्ली एंड डी. एम. (हृदय रोग) गोल्ड मेडल (बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय) शिरकत कर रहे हैं। वहीं शिविर में ईसीजी, ब्लड प्रेशर, शुगर एवं जनरल वाइटल्स की निःशुल्क जांच होगी व समस्याओं की जानकारियां दी जाएगी। वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी व पंजीयन के लिए विजय शर्मा 9755018166, नवीन शर्मा 9993997273, बीना शर्मा 9302434525,श्वेता शर्मा 9098108007 व अपोलो हॉस्पिटल्स बिलासपुर +91 9755550776 07752-248300-248306 से संपर्क कर सकते हैं। एक दिवसीय इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने में विप्र फाउंडेशन अध्यक्ष विजय शर्मा,विप्र महिला फाउंडेशन अध्यक्ष श्रीमती बीना शर्मा, महामंत्री श्रीमती श्वेता शर्मा, ओलिव डॉयग्नोस्टिक टीम व अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर टीम के सभी सदस्यगण जुटे हैं।