शास. माध्य.विद्यालय धनागर में मेगा पालक शिक्षक बैठक सम्मेलन

रायगढ़ – – शासकीय माध्यमिक विद्यालय धनागर में विगत 8 अगस्त को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तत्वधान में मेगा पालक शिक्षक बैठक सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस बैठक में शामिल हुए गांव के सरपंच मयाराम उरांव, उप सरपंच लक्ष्मीनारायण पटेल, शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष कौशल पटेल, उपाध्यक्ष राम भरोसे श्रीवास , हायर सेकंडरी के अध्यक्ष भीष्म देव नायक,माध्यमिक विद्यालय के पूर्व एसएमसी अध्यक्ष अश्वनी यादव हायर सेकंडरी के पूर्व अध्यक्ष राधे श्याम पटेल सभी पंच गण अभिभावक गण एवं गांव के प्रतिष्ठित व्यक्ति इस बैठक में सम्मिलित हुए। बैठक का उद्देश्य जागरूकता लाना – – शिक्षक बैठक का मुख्य उद्देश्य सभी पालकों को उनके बच्चों एवं विद्यालय की संपूर्ण गतिविधियों के संबंध में जागरुकता लाना जिससे पालक एवं शिक्षक मिलकर बच्चों को बेहतर भविष्य दे सकें। वहीं बैठक में शासन के निर्देशानुसार शाला स्तर पर महत्वपूर्ण योजनाओं एवं बिंदुओं के ऊपर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। जैसे बच्चों की शत प्रतिशत शाला में उपस्थिति,शिक्षा में गुणवत्ता लाना, उपचारात्मक शिक्षा, मध्यान्ह भोजन गुणवत्ता, स्वच्छता साफ-सफाई, पुस्तक वितरण, छात्रवृत्ति, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र बनवाने,आदि इस बैठक के मुख्य बिंदु थे। राखी प्रतियोगिता का भी आयोजन – – वहीं विद्यालय के शिक्षकों द्वारा बच्चों के लिए राखी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था बच्चों द्वारा घर में ही उपलब्ध चीजों से सुंदर – सुंदर राखियां अपने हाथों से बनाया गया था। जिसका निरीक्षण समुदाय के सभी सदस्यों द्वारा किया गया। और बच्चों को शुभकामनाएं दी गई एवं उनकी इस प्रतिभा तथा शिक्षकों के अथक प्रयास की खूब प्रशंसा किए। इनका रहा योगदान – – वहीं सरपंच मयाराम उरांव ने मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता की जांच करने के लिए मध्यान्ह भोजन भी चखा गया। अंत में संस्था के प्रधान पाठक श्रीमती प्रेमा सिदार द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।वहीं बैठक की गतिविधि एवं कार्यक्रम की सफलता के लिए शाला के सभी शिक्षक प्रधान पाठक श्रीमती प्रेमा सिदार श्रीमती ज्योति कुजूर श्रीमती लक्ष्मीन पटेल, अजय सूर्यवंशी, केशव कुमार चौधरी का विशेष योगदान रहा।