कभी कम न हो स्नेह और ना टूटे अपनत्व की डोर

समाजसेवी दीपक डोरा ने प्रजापति ब्रम्हकुमारी दीदियों से बंधवाए राखी
रायगढ़ – – पावन सावन महीना की पूर्णिमा तिथि को पूरे भारत वर्ष में सनातन परंपरा के अनुरुप भाई – बहन का पवित्र त्योहार रक्षा बंधन को श्रद्धा व खुशी से मनाया जाता है। वहीं बहन अपने भाई की कलाई में स्नेह की डोर बांध कर रिश्ते की गांठ को जीवन भर के लिए मजबूत करती हैं। वहीं भाई भी अपनी बहन का प्रतिपल रक्षा और साथ देने का वचन देकर अपनत्व की खुशी को दूनी कर देते हैं। भाई – बहन के पवित्र रिश्ते का महापर्व रक्षाबंधन की खुशी आज सर्वत्र देखने को मिली।


अपनत्व व खुशी का यूँ ही खुशनुमा मंजर देखने को मिला जब देवकी रामधारी फाउंडेशन के चेयरमैन समाजसेवी दीपक डोरा अग्रवाल ने रक्षा बंधन के महापर्व में प्रजापति ब्रम्हकुमारी संस्था की दीदियों से राखी बंधवाकर उत्कृष्ट मानवता का परिचय तो दिए ही साथ ही उनसे आशीर्वाद लेकर भाई – बहन के पावन रिश्ते व प्रेम की डोर को भी मजबूत किए।

सत्य है हमारी सनातन परंपरा – – समाजसेवा दीपक डोरा ने कहा कि हमारे भारतीय सनातन संस्कृति के सभी पर्व में दिव्य संदेश का समावेश है जिससे जीवन सुखमय बनता है साथ ही भावी पीढ़ी को भी अपनी संस्कृति की महत्ता का भान होता है। ऐसे ही पवित्रता व प्रेम से परिपूर्ण महापर्व रक्षाबंधन है। जिसमें भाई – बहन की आत्मीयता और प्रेम और भी प्रगाढ़ होता है। इन्हीं तमाम विशिष्टताओ की वजह से हमारी सनातन परंपरा सत्य व अनंत है साथ ही अतुलनीय भी। वहीं समाज के लोगों से निवेदन किया कि हमारी सनातन संस्कृति के सभी पर्व को महत्व देते हुए इसे पवित्र मन से अपनाएँ और निभाएं।

परिसर में छायी खुशी – – रक्षाबंधन के पावन पर्व पर प्रजापति ब्रम्हकुमारी परिसर में अपनत्व व स्नेह की खुशी छाई रही। राखी बंधवाने के पश्चात समाजसेवी दीपक डोरा ने दीदियों से आध्यात्मिक चर्चा भी की जिससे माहौल और भी खुशनुमा हो गया। वहीं इस अवसर पर प्रजापति ब्रम्हकुमारी की दीदियों और भाइयों की भी उपस्थिति रही।