अन्य गतिविधियाँ
पालक शिक्षक मेगा बैठक सम्मलेन का आयोजन

रायगढ़ – – आज आठ अगस्त को प्राथमिक व माध्यमिक शाला कोटमार पालक शिक्षक मेगा बैठक सम्मेलन 2025, का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। शासन द्वारा निर्देशित शाला स्तर पर महत्वपूर्ण योजनाओं के संबंध में संकुल शैक्षिक समन्वयक द्वारा विस्तार पूर्वक चर्चा की गई, एनसीईआरटी पुस्तकों से लेकर मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता पर भी चर्चा की गई, इस मेगा पालक शिक्षक सम्मेलन में शाला विकास समिति के अध्यक्ष खगेश्वर साहू , ग्राम कोटमार के उप सरपंच ललिता चौहान, पंच निर्मल यादव, प्राथमिक व माध्यमिक शाला के शाला प्रबंध समिति के समस्त सदस्य गण,शिक्षक गण मोहनलाल राठिया, श्रीमती कात्यानी डनसेना श्रीमती स्जिता पंडा, अंतर्यामी पंडा एवं विद्यार्थियों के पालक ,अभिभावक सम्मिलित हुए, वहीं कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती मंजू अवस्थी ने किया।