शिक्षा एवं छात्र उत्थान कार्यक्रम में विद्यार्थियों को दिया गया उपहार

शिक्षा एवं छात्र उत्थान कार्यक्रम में विद्यार्थियों को दिया गया उपहार
लॉयंस क्लब मिडटाउन की पहल
रायगढ़ – – शहर की अग्रणी सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था लॉयंस मिडटाउन के सदस्यों ने अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल ओमी के विशेष मार्गदर्शन में क्लब परिवार ने आज आठ अगस्त को एक महत्वपूर्ण और मानवतापूर्ण पहल करते हुए स्कूली जरुरतमंद विद्यार्थियों स्कूल सामाग्री उपहार में देने का कार्यक्रम संयोजक लॉयन संतोष चौधरी एवं लॉयन रॉबिन अग्रवाल के सानिध्य में ग्राम कलमी डीपापारा के नवीन प्राथमिक विद्यालय संकुल केंद्र गोरखा में किया।


79 विद्यार्थियों को दिया गया उपहार – – अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल ओमी ने बताया कि इस शिक्षा एवं छात्र उत्थान कार्यक्रम के अन्तर्गत कलमी गाँव के सरकारी प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले जरुरतमंद 79 विद्यार्थियों का अभिनंदन किया गया इसके पश्चात उनको आवश्यक स्कूल सामग्री व टाई, बेल्ट व जूते चप्पल का उपहार दिया गया। जिसे पाकर बच्चे अत्यंत ही हर्षित हुए। वहीं इस कार्यक्रम की स्कूल प्रबंधन के सदस्यों ने बेहद सराहना की और क्लब के सभी सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया। वहीं अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने कहा कि जरुरतमंद विद्यार्थियों का सहयोग अवश्य करना चाहिए ।इससे उनका भी पढ़ाई के प्रति अभिरुचि बढ़ेगी और वे अपने जीवन में सफल होकर परिवार, समाज व देश के योगदान में अपना बहुमूल्य योगदान देंगे।


इनका रहा योगदान – – – शिक्षा व उत्थान कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल ओमी, सचिव अमित मोदी, कोषाध्यक्ष लॉयन बृजमोहन अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक लॉयन संतोष चौधरी, लॉयन रॉबिन अग्रवाल, लॉयन विनोद अजंता लॉयन सुभाष चिराग, लॉयन आनंद बेरीवाल, लॉयन श्रीकांत पांडेय, लॉयन रिंकू छाबड़ा, लॉयन पूरनचंद पटेल, लॉयन शिवशंकर अग्रवाल सहित लॉयन परिवार के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।