वनिता साहित्यिक साँस्कृतिक व कला मंच ने किया सावन उत्सव का शानदार आयोजन

पम्मी टूटेजा बनीं सावन उत्सव सुँदरी
रायगढ़ – – विगत तीन अगस्त रविवार को वनिता साहित्यिक साँस्कृतिक व कला मंच ने रायगढ़ शहर के नंदबाग में सावन – उत्सव 2025 मनाया गया। मंच ने साहित्यिक, साँस्कृतिक व कला तीनों पक्ष को सावन- महोत्सव में स्थान दिया गया।
विविध मनोरंजनात्मक कार्यक्रम – – साहित्यिक पक्ष से आज नारी की दशा- दिशा को देखते हुए एक विषय दिया गया था “आज की नारी कितना उत्थान कितना पतन” जिसमें उपस्थित महिलाओं ने अपने विचार रखे । जिसमें प्रथम विजेता थीं नैना यादव , द्वितीय सुधा देवांगन और साधना मिश्रा का तृतीय स्थान रहा। इसके अलावा विभिन्न मनोरंजक खेल करवाये गये।जिसमें पंक्च्युलिटी गेम ,डाँस, साॅन्ग, अंताक्षरी , फ्रेन्डशीप गेम, कुर्सी दौड़ सहित विविध मनोरंजनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

गेम की विजेता – – वहीं पंक्च्युलिटी गेम की विजेता रहीं प्रथम -सुनीता षडंगी, द्वितीय – चन्द्रकांति पटेल, तृतीय -जयंती पटेल , सावन आधारित डाँस प्रथम सुधा मिश्रा, द्वितीय-लक्ष्मी रथ,तृतीय- जयंती पटेल, सारे मापदंड को पूरे करते हुए सावन सुंदरी के रूप में पम्मी टूटेजा चुनी गयीं , सावन सुँदरी फर्स्ट रनर अप मधु सोनी, सेकेण्ड रनर अप आरती मेहर थीं। गीत में प्रथम- रुकमणि सिंह ठाकुर, द्वितीय – राधारानी पाँडे, तृतीय- गीता उपाध्याय।इसके अलावा मित्रता दिवस से संबंधित गेम भी हुए – जिसमें तीन जोड़ी सखियों का चुनाव किया गया जिनमें प्रथम- अंतिमा उपाध्याय- सुशीला पटेलद्वितीय- सुधा देवांगन – रचना मिश्रा तृतीय- कंचन पाँडे और सावित्री पटेल विजेता रहीं।वहीं इस महोत्सव के दौरान एक अनोखी बात देखने को मिली दो बचपन की सखियाँ ( नैना-सुधा) संयोग वश 35 साल बाद मिले इस तरह 3 अगस्त को मित्रता दिवस भी सार्थक हो गया।कुर्सी दौड़ में –जिस में 1- वंदना गुप्ता,2- प्रीति सिंग 3- ममता सोनी विजेता रहीं।
90 महिलाएँ हुईं शामिल – – कार्यक्रम का संचालन मंच प्रभारी धरा देवांगन, मंजू अवस्थी, मनीषा अवस्थी, स्वाती पंड्या ने सँभाला , इसके अलावा कार्यकारिणी टीम के सदस्य संध्या षडंगी, कृष्णा पटेल, अर्चना राजेन्द्र षडंगी , दीपा चौहान, अर्चना षडंगी ने इस भव्य आयोजन को अपनी पूरी निष्ठा व मनोयोग से सफल बनाने में भरपूर उर्जा से सहयोग किया। वहीं इस महोत्सव में रायगढ़ शहर के अलावा दूसरे तहसील की लगभग 90 महिलाऐं पधारी थीं। दोपहर में स्वादिष्ट भोजन की भी व्यवस्था की गयी थी। अंत में सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया तथा मंच की ओर से सभी महिलाओं को भेंट एवं द्रौपदी फाऊंडेशन की ओर से सभी को पौधा वितरित कर निर्धारित समयानुसार 5 बजे बहुत ही हर्षोल्लास के साथ भव्य सावनोत्सव 2025 का समापन हुआ।
