ऊँ नमः शिवाय के अखंड सवा लाख मंत्र जाप में श्रद्धा से शामिल हुईं लॉयंस क्लब प्राइड रायगढ़ सदस्य

भव्य आयोजन के लिए समिति के सदस्यों को दी बधाई रायगढ़ – – – महिला समन्वय रायगढ़ द्वारा सेवा भारती समिति के मार्गदर्शन में विगत1 अगस्त से 8 अगस्त तक अखंड ऊँ नमः शिवाय मंत्र जाप का आयोजन समलेश्वरी मंदिर प्रांगण, राजा महल के पास किया जा रहा है। वहीं इस धार्मिक कार्यक्रम में शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था लॉयंस क्लब प्राइड अध्यक्ष पूनम सिंह व सचिव डॉ नेहा अग्रवाल के सानिध्य में सभी सदस्यों ने क्लब के धर्म और भक्ति समर्पण कार्यक्रम के अन्तर्गत इस भव्य धार्मिक आयोजन में विगत 6 अगस्त की शाम को श्रद्धा से “ॐ नमः शिवाय” के सवा लाख पवित्र मंत्र जाप में सहभागिता देते हुए भस्म आरती में भी शामिल हुईं। वहीं सभी सदस्यों ने माला जपकर, पुष्प, फल ,प्रसाद और दक्षिणा अर्पित कर महादेव की आराधना पूजा कीं।वहीं क्लब के सभी सदस्यों का महिला समन्वय व सेवा भारती की सदस्यों ने आत्मीय स्वागत किया।




गौरवान्वित हुए और खुशी भी मिली – – अध्यक्ष पूनम सिंह ने कहा कि यह आयोजन न सिर्फ हमारे धर्म के प्रति हमारे समर्पण को दर्शाता है,बल्कि हमारे हिंदुत्व के प्रति हमारी जागरूकता और गर्व को भी अभिव्यक्त करता है। इस आयोजन में हम सभी सदस्यों को शामिल होने का सौभाग्य मिला जिससे गर्व हुआ साथ ही आत्मिक खुशी भी मिली। इसी तरह सचिव डॉ नेहा अग्रवाल ने कहा कि सावन महीने में भगवान शिव का यह भव्य धार्मिक आयोजन हो रहा है जो हम सभी हिंदुओं के लिए गौरवान्वित होने की बात है लॉयंस क्लब प्राइड की ओर से इस धार्मिक आयोजन के लिए महिला समन्वय समिति, सेवा भारती व सभी जुड़े सदस्यों को बेहद बधाई।


इनकी रही उपस्थिति – – धार्मिक कार्यक्रम में लॉयंस क्लब प्राइड अध्यक्ष लॉयन पूनम सिंह, सचिव डॉ नेहा अग्रवाल व लॉयन मंजू बैजणियां, लॉयन सरिता अग्रवाल, लॉयन डॉ प्रियंका सक्सेना, लॉयन शिखा रात्रे, लॉयन आशा बेरीवाल, लॉयन विनिता अग्रवाल, लॉयन चंपा अग्रवाल सहित अनेक सदस्यों की उपस्थित रही।