स्वस्थ जीवन के लिए निहायत जरुरी है पौधारोपण – कमलेश

रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी ने किया पौधारोपण रायगढ़ – – पर्यावरण संरक्षण कार्य को विशेष प्रमुखता देते हुए रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी के सदस्यों ने अध्यक्ष रोटेरियन कमलेश अग्रवाल, चेयरमैन रोटेरियन प्रीतपाल सिंह टूटेजा व सचिव डॉ सतीश अग्रवाल के विशेष मार्गदर्शन में आज 6 अगस्त को सुबह दस बजे से शहर के सर्किट हाउस के पास होम गार्डन सह फायर बिग्रेड स्थल के पास पौधारोपण का विशेष आयोजन किया।

लगाए गए छायादार व फलदार पौधे – – वहीं इस कार्यक्रम के अन्तर्गत सदस्यों ने रिक्त स्थान में समाज की भावी पीढ़ी को निरोगम रखने के पुनीत प्रयोजन से अनेक छायादार व फलदार पौधे का रोपण किए। वहीं उन्होंने लोगों से पौधारोपण करने और उसका संरक्षण करने का भी निवेदन किया। क्लब के इस नेक कार्य की उपस्थित लोगों ने भी हृदय से सराहना की।

भावी पीढ़ी होती है लाभान्वित – – अध्यक्ष रोटेरियन कमलेश अग्रवाल ने बड़ी विनम्रता से कहा कि पौधारोपण का लाभ समयानुसार तो मिलता है। साथ ही भावी पीढ़ी भी लाभान्वित होती है। वहीं उन्होंने कहा कि पौधारोपण के साथ – साथ सभी को इसके संरक्षण के प्रति भी हम सभी सदैव जागरुक रहें तभी इसका सर्वांगीण लाभ भविष्य में अवश्य मिलेगा।
पौधारोपण के अनेक हैं लाभ – – चेयरमैन रोटेरियन प्रीतपाल सिंह टूटेजा ने कहा कि रोटरी क्लब हमेशा से समाज सेवा, पर्यावरण सुरक्षा और सामूहिक चेतना को बढ़ावा देने के लिए कार्य करता आया है। यह वृक्षारोपण कार्यक्रम भी उसी सोच का विस्तार है। आज जो पौधे हम लगा रहे हैं, आने वाले वर्षों में यही वृक्ष बनकर न केवल छाया देंगे, बल्कि पीढ़ियों को जीवनदायी हवा और संदेश भी देंगे — कि हमने प्रकृति से प्रेम किया।आइए, हम सब मिलकर यह संकल्प लें कि केवल पौधे लगाएंगे नहीं, उन्हें संरक्षित भी करेंगे — ताकि आने वाली पीढ़ियां हमें गर्व से याद करें। इसी तरह सचिव डॉ सतीश अग्रवाल ने भी कहा कि पौधारोपण समाज के हर किसी व्यक्ति को अपना मूल कर्तव्य मानते हुए अवश्य करना चाहिए क्योंकि जीवन को हर दृष्टि से सुखमय बनाने के सर्वप्रथम स्वच्छ पर्यावरण हर किसी के लिए हितकर है।

फायर सेफ्टी एंड अवेयरनेस प्रोग्राम – – इसी तरह फायर सेफ्टी एंड अवेयरनेस प्रोग्राम” के अंतर्गत, नगर सेना और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों द्वारा एक प्रैक्टिकल डेमो प्रस्तुत किया गया। इस डेमो में शॉर्ट सर्किट, गैस सिलेंडर लीक, और आग लगने की स्थिति में बचाव के उपायों को विस्तार से बताया गया। सभी सदस्यों एवं उनके परिवारजनों ने इस जानकारीपूर्ण और उपयोगी सत्र में उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह कार्यक्रम भी जन-जागरूकता और सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुआ।
इनका रहा योगदान – – कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल, प्रीतपाल सिंह टूटेजा, डॉ. सतीश अग्रवाल, गौरीशंकर नरेडी, संतोष नायर, अनुप अग्रवाल, संजय अग्रवाल, आकाश पुरसेठ, नरेश अग्रवाल, महेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल मित्र, अतुल रतेड़िया, संजय बेरीवाल, सुनील गुप्ता, नीतेश अग्रवाल, प्रवीण बंसल, कमल अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल सहित सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।