आध्यात्म

बच्चों को बताया गया साइबर फ्रॉड से बचने के उपाय


समर कैम्प का खुशनुमा माहौल में हुआ समापन
रायगढ़ – – छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार संकुल केंद्र कोंडतराई के सभी स्कूलों में आयोजित नौ दिवसीय समर कैंप का समापन 30 मई को किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंडतराई में थाना भूपदेवपुर के कर्मचारियों ने बच्चों को यातायात के नियमों की जानकारी दी और साथ ही सायबर फ्राड से बचने के उपायों के बारे में भी बताया। समर कैम्प के अंतिम दिवस संकुल के सभी विद्यालयों में जिला कार्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

बच्चों को सिखाया गया रचनात्मक ज्ञान – – गौरतलब है कि शासन के मंशानुरूप और स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार पूरे राज्य के स्कूलों में 20 से 30 मई तक समर कैंप का आयोजन किया जाना प्रस्तावित था। इसी तारतम्य में जिले के उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन में संकुल केंद्र कोंडतराई के प्राथमिक माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शाला कोंडतराई, प्राथमिक और माध्यमिक शाला कुशवाबहरी, प्राथमिक और माध्यमिक शाला परसदा, प्राथमिक शाला गढकुर्री, केराझर, और नवीन परसदा आदि शालाओं में विगत 20 मई से समर कैंप का शुभारंभ किया गया था जो अनवरत 30 मई तक चला। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए संकुल प्राचार्य एस आर भगत और सभी विद्यालयों के प्रधान पाठकों, शिक्षकों के द्वारा जिला कार्यालय द्वारा प्राप्त कैलेंडर अनुसार पहले दिन से आखरी दिन तक की गतिविधियां कराई गई, जिसमें बच्चों को रचनात्मक गतिविधियों जैसे चित्रकारी, गायन, वादन, निबंध लेखन, गणित से जुड़ी मनोरंजक गतिविधियों, पहाड़ा याद कराना, कहानी लेखन, हस्त लिपि लेखन (हिंदी एवं अंग्रेजी), कर्सिव राइटिंग, नृत्य, इंडोर गेम जैसे चेस, चाइनीस चेकर, इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स, मिट्टी के खिलौने बनाना, कागज से फूल बनाना, योगा, प्राणायाम, पेंटिंग, रंगोली, व मेहंदी, अपने गांव शहर के ऐतिहासिक स्थलों से परिचय जैसे गतिविधियों के साथ-साथ अपने स्तर पर रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन करना शामिल था। यह कैंप पूर्ण रूप से स्वतंत्र था। इसमें विद्यालय में अध्ययनरत पहली से दसवीं कक्षा के बच्चे सम्मिलित हुए और उन्होंने सतत विकास की प्रक्रिया में सहभागी बनकर इस समर कैंप का लाभ लिया।

खुशनुमा माहौल में किया गया समापन – – नौ दिनों तक चले समर कैंप का समापन 30 मई को किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंडतराई में थाना भूपदेवपुर के कर्मचारियों प्रधान आरक्षक सुरेंद्र ठाकुर और आरक्षक कृष्ण कुमार ने बच्चों को यातायात के नियमों की जानकारी दी । पुलिसकर्मियों ने बच्चों को हिदायत दी कि अभी आप लोगों की उम्र 18 वर्ष नहीं हुई है इसलिए अभी आप लोग दुपहिया वाहन चलाने से बचें। साथ ही उन्होंने सायबर फ्राड से बचने के उपायों के बारे में बताते हुए विद्यार्थियों से विभिन्न प्रकार के सोशल नेटवर्किंग साइट से दूर रहने की सलाह देते हुए बताया कि अधिकतर अपराध इन्हीं के कारण हो रहे हैं। इस दौरान बच्चों ने अपने बालमन में आई जिज्ञासा अनुसार पुलिसकर्मियों से अनेक सवाल भी किये जिसका उन्होंने जवाब देकर बच्चों को संतुष्ट किया।

किया गया सम्मान – – अंत में विद्यालय प्राचार्य एस आर भगत ने उन्हें स्मृति चिन्ह स्वरूप कलम देकर उनका सम्मान किया। पूरे कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के व्याख्याता राजेश कुमार पटेल ने और आभार प्रदर्शन वरिष्ठ व्याख्याता गोकुल प्रसाद नायक ने किया। इस अवसर पर समर कैंप के दौरान लगातार उपस्थित होने वाले बच्चों सहित इस दौरान आयोजित किये गए विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम और द्वितीय स्थान अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में कार्यरत व्याख्याता लिबिर साय किंडो, कृष्ण गोपाल पटेल, संकुल समन्वयक जनेश्वर खरे, कार्यालयीन कर्मचारी प्रवीण चतुर्वेदी, जया राम राठिया, राजेन्द्र कुमार स्नेही आदि उपस्थित थे। इसी प्रकार समर कैंप के अंतिम दिवस संकुल केंद्र कोंडतराई के सभी विद्यालयों में निर्धारित गतिविधियों का संचालन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे, पालकगण और समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
<p>You cannot copy content of this page</p>