आज प्रांतीय अध्यक्ष डॉ अशोक अग्रवाल का शहर आगमन

रायगढ़ – – छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के उपाध्यक्ष कमल मित्तल ने बताया कि आत्मिक सद्भाव, जन सेवा एवं सामाजिक एकता को गति प्रदान करने के लिए, छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ अशोक अग्रवाल का रायगढ़ में आज 30 जनवरी 2025 गुरुवार समय शाम 6 बजे अग्रेसन भवन, में संगठन के अन्य पदाधिकारी गणों कार्यकारिणी सदस्यों एवं अग्रवाल बंधुओं, सीनियर टीम महिला टीम और युवा टीम के साथ एक सौजन्य मुलाकात हेतु आ रहे हैं।

वहीं इस मीटिंग में चर्चा के विषय अग्रवाल समाज के संगठन के स्वरूप को लेकर व आगामी श्री अग्रसेन अयोध्या स्पेशल ट्रेन यात्रा के संबंध में और संगठन की चल रही योजनाओं के संबंध में व अन्य विषयों पर भी होगी अतः समाज के सभी अग्र बंधु मीटिंग में उपस्थित होकर बैठक आयोजन को सफल बनाने में मिलकर सभी योगदान दें। वहीं अभा अग्रवाल संगठन के एक्जेटिव मेम्बर बजरंग बीके, वरिष्ठ प्रान्तीय उपाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष कमल मित्तल संगठन मंत्री नरेश अग्रवाल, जिला अग्रवाल महिला संगठन, युवा अग्रवाल संगठन, सहित समस्त अग्र समाज रायगढ़ ने ज्यादा से ज्यादा अग्र बंधुओं को आज सांय 6 बजे अग्रसेन भवन पहुंचने का करबद्ध आग्रह किया है।