शिक्षा - जगत

पुलिस एवं अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने आग पर काबू पाने के बताए तरीके

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चक्रधर नगर में समर कैंप के तहत किया प्रायोगिक प्रदर्शन

रायगढ़ – – स्वामी आत्मानंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चक्रधर नगर रायगढ़ में पुलिस एवं अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने आग पर काबू पाने के विभिन्न तरीकों का बच्चों के समक्ष प्रायोगिक प्रदर्शन किया। संस्था के प्रभारी प्राचार्य अनिल कुमार शराफ ने सर्वप्रथम समस्त अधिकारियों का स्कूली बच्चों से परिचय करवाया।

आग पर काबू पाने बताए उपाय – – अग्निशमन सेवा से जुड़े अधिकारी खलखो सर ने इस अवसर पर सिलिंडर में आग लग जाने की स्थिति में किस तरह अपना बचाव किया जाए और आग लगने से आस पड़ोस को कैसे बचाए रखें , इस संबंध में बहुत ही अच्छे तरीके से जानकारी दी और अग्निशमन से जुड़े विभिन्न यंत्रों का उपयोग करने की विधि भी उन्होंने बताई। उनके साथी जावेद सिंह एवं अन्य अधिकारियों ने भी उनका सहयोग किया। बच्चों ने स्वयं डेमोंसट्रेशन करके भी आग पर काबू पाने की विधियों का उपयोग किया। दैनिक जीवन में काम आने वाली ये जानकारियां बहुत ही सारगर्भित रहीं। इस डेमोंसट्रेशन को स्टॉफ के सभी सदस्य एवं बच्चों ने देखा और आग से बचाव के तरीकों की शिक्षा ली।

यातायात की दी गई जानकारी – – वहीं दूसरे क्रम पर यातायात पुलिस विभाग की ओर से भी बच्चों के लिए एक वर्कशॉप रखा गया था। इस वर्कशॉप में यातायात विभाग के अधिकारियों द्वारा बहुत सारगर्भित जानकारियां बच्चों से साझा की गईं। संस्था की हेड मिस्ट्रेस श्रीमती विजय लक्ष्मी नायर की ओर से अतिथियों, स्टॉफ एवं बच्चों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई जिसका आनंद उपस्थित समस्त सदस्यों ने लिया। समर कैंप का यह दिन भी बच्चों के लिए खास रहा जहां उन्होंने दैनिक जीवन में काम आने वाली बहुत सी व्यवहारिक जानकारियां सीखीं और समय पड़ने पर उसे अमल करने का संकल्प भी लिया।

प्राचार्य श्री डेनियल ने दी शुभकामनाएँ – – वहीं इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य राजेश डेनियल ने सभी बच्चों को अपनी शुभकामनाएं दीं। संस्था की शिक्षिका कनक चौहान ने अतिथियों के लिए आभार प्रकट किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
<p>You cannot copy content of this page</p>