संबलपुरी मंडल के विविध कार्यक्रमों में शामिल हुए राधेश्याम राठिया


रायगढ़ – – रायगढ़ लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी लोकप्रिय आदिवासी नेता राधेश्याम राठिया आज संबलपुरी मंडल के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए।कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम पंचायत बरलिया में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात के साथ हुई।बरलिया पहुँच राधेश्याम राठिया ने कार्यकर्ताओ से भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना। तत्पश्चात रायगढ़ ब्लाक के चक्रधरपुर में आयोजित अष्टप्रहरी रामनाम यज्ञ में शामिल हो श्री हरि कीतर्न का जाप कर क्षेत्र की खुशहाली एवं समृद्धि हेतु प्रार्थना करते हुए माथा टेक आशीर्वाद प्राप्त किया।उक्त कार्यक्रमों में राधेश्याम राठिया के साथ मंडल अध्यक्ष रामश्याम डनसेना,पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक अग्रवाल,हेमंत डनसेना,महेश भोय की विशेष उपस्थिति रही।

देलारी पहुँच यज्ञ में हुए शामिल – – ग्राम पंचायत देलारी के लक्ष्मण धाम पहुँच यज्ञ में शामिल होते हुए वहां आयोजित भंडारा में प्रसाद ग्रहण भी किया। जहां विशेष रूप से ग्राम के सरपंच पति नेत्रानंद पटेल,पिलादाऊ सिदार,राजेन्द्र सिदार,नवीन गुप्ता,हेमंत प्रधान,बबलू उरांव सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक,माता, बहनें एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।