दो दिवसीय प्रथम रेजिडेंशियल रिफ्रेशर कोर्स (RRC) का होगा आयोजन
रायगढ़ ब्रांच ऑफ आईसीएआई की पहल
रायगढ़ – – रायगढ़ ब्रांच ऑफ आईसीएआई की पहल से आगामी दो दिवसीय प्रथम रेजिडेंशियल रिफ्रेशर कोर्स (RRC) का आयोजन किया जा रहा है ।वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए रायगढ़ ब्रांच के वाइस चेयरमैन सीए दिनेश अग्रवाल ने बताया कि आगामी 14 जून 2025 — इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की रायगढ़ ब्रांच ऑफ CIRC द्वारा 14 एवं 15 जून को मध्यप्रदेश के सुप्रसिद्ध वन क्षेत्र कान्हा किसली में एक रेजिडेंशियल रिफ्रेशर कोर्स (RRC)का आयोजन किया जा रहा है। वहीं इस विशेष सम्मेलन में रायगढ़ ब्रांच के चेयरमैन सीए संतोष टिबरेवाल , वाइस चेयरमैन सीए दिनेश अग्रवाल, सचिव सीए संजय सोनी, कोषाध्यक्ष सीए मानस बंसल सदस्य वंश अग्रवाल एवं कार्यक्रम अध्यक्ष सीए नितेश अग्रवाल सहित रायगढ़ एवं आसपास के क्षेत्रों से 25 से 30 चार्टर्ड अकाउंटेंट्स भाग लेंगे। इसी तरह श्री टिबरेवाल ने बताया कि इस रिफ्रेशर कोर्स का उद्देश्य पेशेवर ज्ञान का विस्तार करना, आपसी नेटवर्किंग को मजबूत करना एवं प्राकृतिक वातावरण में लर्निंग को प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रम के दौरान जीएसटी, कंपनी की पब्लिक लिस्टिंग, व अन्य समसामयिक विषयों पर गहन चर्चा के आयोजित किए जाएंगे। वहीं इस आयोजन को विशेष बनाने के लिए सांस्कृतिक संध्या, जंगल सफारी एवं अन्य मनोरंजक गतिविधियाँ भी रखी गई हैं।