रायगढ़ के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन — राज्य स्तरीय जूनियर बैडमिंटन में दिखाया दम

रायगढ़ – – छत्तीसगढ़ बैडमिंटन संघ द्वारा सूरजपुर में विगत 15 से 19 जुलाई तक आयोजित 24वीं राज्य स्तरीय जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता में रायगढ़ जिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों ने उल्लेखनीय प्रदर्शन कर जिले का मान बढ़ाया। वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बैडमिंटन संघ के सचिव सौरभ पंडा ने बताया कि बालक युगल वर्ग (अंडर‑19) में रायगढ़ के आमान खान ने रायपुर के निशय पटेल के साथ मिलकर फाइनल तक जगह बनाई। इस रोमांचक फाइनल मुकाबले में उन्होंने सौरव साहू और दिव्यांश अग्रवाल की जोड़ी से कड़े मुकाबले के बाद हार का सामना किया, पर उपविजेता बनकर राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। बालक एकल वर्ग (अंडर‑19)में हर्षवर्धन बारिक ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया जहाँ उन्हें मौजूदा चैंपियन वैभव सिंह के खिलाफ़ हार मिली। हरषवर्धन का तकनीकी कौशल और अदम्य उत्साह सभी को प्रभावित करने वाला रहा। जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अकरम खान एवं सचिव सौरभ पंडा ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए इसे जिले की समर्पित प्रशिक्षण प्रणाली का परिणाम बताया। वहीं संघ के अन्य प्रमुख पदाधिकारी संरक्षक अरुण बेरीवाल, सुभाष अग्रवाल, चेयरमैन प्रवीर शाह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भगवानदास बजाज, सह सचिव कुंदन सिंह,कार्यकारिणी सदस्यगण श्रीमती अरुणा चौहान, राजेश यादव, अजय थवाईत, श्याम गोयल, कन्हैया शर्मा, राकेश पटेल एवं हितेश वर्मा सभी पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उन्हें निरंतर अभ्यास व अनुशासन के साथ आगामी प्रतियोगिताओं में और भी बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं।